महाराष्ट्र। समस्त स्वजातीय बंधुओं आई पंथ के अनुयायियों एवं धर्म प्रेमियों आमंत्रण करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीरवी क्षत्रिय समाज हडपसर 19 वां वार्षिक सम्मेलन श्री आई माता जी की असीम कृपा से भादवी सुदी बीज रविवार दिनांक 1/9/2019 को श्री आई माताजी मंदिर में आयोजित किया जा रहा है अतः इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढाइये ।
कार्यक्रम की रूपरेखा भादव सुद 1 शनिवार दिनांक 31/08/2019 को 4 बजकर1 मिनीट पर जाजम की स्थापना की जायेंगी शाम 7.15 पर आई माताजी की आरती व पुजा अर्चना की जाएंगी भादवी सुद बीज कि रुप रेखा
भादवी सुद बीज रविवार दिनांक 01/09/2019 को। * प्रातः 5.31 बजे :हवन पुजन
* सुबह 8.00 बजे :श्री आई माताजी की आरती।
* सुबह 8.05 बजे : श्री आई माताजी की गादीपर महावस्त्र चढ़ना, हरफूल चढ़ाना, तिलक लगाना एवंम बालभोग आदि।
*सुबह 8.39 बजे : आई वंदना के साथ अध्यक्ष जीवाराम नथाजी सोमतरा द्वारा संबोधन एवम मेहमानों का स्वागत एवं सचिव पेमाराम भेराजी गहलोत द्वारा 2018 -2019 में किये गये प्रगती कार्यो का विवरण प्रस्तुत करना ।
* सुबह 9.00बजे से : गायिका स्वरकोकिला श्रीमती सरीता खारवाल एण्ड पार्टी भी द्वारा भजन सतसंग का धार्मिक व संस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया जायेगा।
सभी दर्शनथिओ के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई हैं।(सुबह 10.30 से दोपहर 3.30 बजे तक)