सीरवी समाज की आराध्या देवी श्री आई माताजी का प्रकटोत्सव व भादवी बीज महोत्सव रविवार को सीरवी क्षत्रिय समाज रुद्रपुर उत्तराखंड में हर्षोउल्लास से सम्पन्न हुआ। हर साल की भांति इस बार भादवी बीज महोत्सव के तहत शनिवार रात्रि 8:30 बजे से मंदिर परिसर में सत्संग-भजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर भक्ति की रमझट मचाई। इसके पश्चात रविवार सुबह मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलन व श्री आईजी वन्दन एवं मां सरस्वती जी की स्तुति के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभाऐँ- सुश्री कविता चौधरी, कोमल चौधरी एवं बालिकाओं द्वारा अति मन मोहक एवं धार्मिक प्रस्तुतियां दी गयी। मंदिर परिसर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान से वातावरण धर्ममय हो गया।
इसके पश्चात संस्था के अध्यक्ष श्री ओगडरामजी व कोषाध्यक्ष सजारामजी राठौड़ सहित समस्त पदाधिकारीगण द्वारा सभी का स्वागत करते हुए तथा सभी के सहयोग की सराहना की समाज के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर उपस्थित रहे थानारामजी ,रमेश जी गेहलोत, भगारामजी, डायारामजी, मुकेशजी ,भवरलालजी, हीरालालजी रतनलालजी, जयंतीलालजी , कैलाशजी, मुकेशजी गेहलोत, मांगिलालजी , अशोकजी, लक्ष्मणजी, नैनारामजी, धनजी, सुरेश जी, पुनाराम जी, जागसा , प्रेम सिंह जी , नारायण लालजी , वागा राम जी , ढलाराम जी मांगीलाल जी काशीपुर वाले ,बुधाराम ,मुकेश जी , सुरेश जी सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।