बेंगलुरु / सीरवी किसान सेवा समिति Estd 2019 आवेदन पत्र सहायता राशि आज रविवार 21जुलाई को बिटिया को दी गई कुल राशि 28108 रुपये। पूजा सीरवी सुपुत्री कानारामजी चोयल मरुधर में गाँव आगेवा तहसील जैतारण जिला पाली वर्तमान बेंगलुरु ! श्री कानारामजी की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वो अपनी बिटियां पुजा सीरवी की आगे की पढाई के लिए फीस भरने में असमर्थ थे । बल्कि पूजा सीरवी अपनी आगे की पढाई जारी रखना चाह रही थी उसके लिए पुजा ने BMS गर्ल्स कॉलेज बसवनगुड़ी बेंगलुरु में दाखिला भी ले लिया लेकिन पुजा बिटियां को अपनी आगे की पढाई जारी रखने के लिए कुल 53 हजार फीस राशि की जरुरत थी । उसमे से जो रुपये भामाशाह ओ के द्वारा बोला गया व कुल राशि 28108 रुपये हुई और आज सीरवी किसान सेवा समिति सदस्य विशनाराम जी व स्थानीय समाज के सदस्य पारसमल जी गहलोत व इंदारामजी राठौड़ भी उपस्थित रहे। व पूजा बिटिया ने हाल ही कर्नाटक बोर्ड बाहरवीं कक्षा में 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इस बिटिया के लिए भामाशाओ ने सहायता की उन सभी भामाशाओ को सीरवी किसान सेवा समिति परिवार की ओर से बहुत 2 धन्यवाद ओर ह्रदय से आभार।। आगे भी आप ऐसी बेटियों के लिए व समाज के होनहार बच्चों के लिए आगे आये और अपना पूण्य कमाए।।।
जय जवान जय किसान