कुक्षी। सिर्वी समाज तहसील संगठन कुक्षी के प्रमुख पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की महत्वपूर्ण मंथन बैठक रविवार को श्री आईजी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र पर संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष विक्रम चोयल अमलाल ने की। बैठक मे विशेष रुप से महिला संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती मिश्री देवी चौधरी एवं तहसील अध्यक्ष श्रीमती कमलाजी अगल्चा उपस्थित थी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष विक्रम चोयल ने कहा कि संगठन को आगामी समय मे अपनी सामाजिक गतिविधियों को सुचारू रुप से सम्पन्न करने हेतु नियोजित समयावधि मे कार्य कर समाज के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। समाज को संगठन से काफी अपेक्षाएं हे ओर उनकी अपेक्षाओ के अनुरूप हमे अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाना होगा। समाज के प्रबुद्ध वर्ग, मातृ शक्ति एवं युवा शक्ति के सयुंक्त सहयोग से ही हम समाज को नई दिशा प्रदान करने मे सफल हो पायेंगे।
बैठक में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर सिर्वी समाज तहसील युवा संगठन के मनोनयन के साथ ही कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक व खेल महोत्सव के आयोजन पर मुख्य रूप से विचार विमर्श किया गया।
बैठक मे कोषाध्यक्ष जितेंद्र शिन्दे, महासचिव हीरालाल सिर्वी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन बरफा, कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रभारी विजय मुलेवा, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी विष्णु बरफा, सहकारी प्रकोष्ठ प्रभारी भगवान बरफा, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रभारी राजु मुकाती, मिडिया प्रभारी खेमराज बरफा, न्याय प्रकोष्ठ प्रभारी तेजपाल बरफा,मेघनाद घाट विकास समिति अध्यक्ष महेश काग, युवा सक्रिय कार्यकर्ता कैलाश सोलंकी आदि ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किये। बैठक मे विचार मंथन कर संगठन द्वारा अगामी दिनो मे की जाने वाली कार्ययोजना को मूर्त रुप दिया गया !