सिर्वी समाज कापसी द्वारा
“गणगौर महोत्सव को संक्षिप्त मे मनाये जाने की रुपरेखा तय की गई जिसका प्रारुप”
——————————————–
स्वजातीय बन्धुओ
जै माता जी री।
कोरोना महामारी को लेकर वर्तमान मे पुरे भारत मे सावधानी बरतने हेतु शासन ने 21 दिनो का लॉकडाउन सम्पूर्ण भारत मे लागू किया हे ।
जिसके चलते गणगौर पर्व के कार्यक्रमों कि रुपरेखा निम्नानूसार तय की गई हे –
प्रथम दिवस गणगौरी तीज शुक्रवार ( 27-3-2020 )
सुबह
अल सुबह से माताजी कि भरी वाड़ी के पूजन हेतू कोई नही जावे ।
सुबह 7 बजे माता जी की आरती की जावेगी ।
सुबह 8 बजे से राम मंदीर मे माताजी के ज्वारे वितरण होना चालू हो जावेगा । सभी श्रद्धालु स्वयं अपने-अपने रथ बिना भिड़ के इच्छानुसार लेकर मंदीर मे आवे व माताजी के ज्वारे लेकर अपने घर लेजावे एवं घर पर ही सपरिवार पूजन करे ।
27 शाम
शाम को 7 बजे के बाद माताजी को अपने घर के बहार बिठा के जलपान करावे एवं अपने इच्छानुसार घर के अंदर ले जावे ।
चोक मे माताजी के रथो का सामुहिक नृत्य नही होगा।
द्वितीय दिवस शनीवार ( 28-3-2020 )
28 को दोपहर
डांडिया नृत्य एवं शाम की बड़ी पाती का आयोजन निरस्त किया गया हे ।
28 शाम
शाम को 7 बजे के बाद माताजी को अपने घर के बहार बिठा के जलपान करावे एवं अपने इच्छानुसार घर के अंदर ले जावे ।
तृतीय दिवस रविवार ( 29-3-2020)
29 शाम 4 बजे ज्वारे विसर्जन
. शाम 4 बजे तक सभी श्रद्धालु माताजी का पूजन करके तैयार रहे । 4 बजे के पश्चात् पुरे गावँ मे ट्रेक्टर द्वारा घर-घर से ज्वारे एकत्रित किये जावेंगे ।
ज्वारे विसर्जन हेतू नदी घाट पर न जावे।🙏
नोट- माताजी का रात्रि विश्राम एवं महाप्रसादी निरस्त हे ।
गणगौर पर्व समापन ।।
गणगौर पर्व के दौरान हम किसी से हाथ न मिलाएं ओर किसी से वार्तालाप करते समय या साथ मे बैठते समय तीन फिट की दुरी रखने का अवश्य प्रयास करे।
“हमारी सावधानी में ही सभी की सुरक्षा है”
ग्राम के कर्णधार सकल पंचो व संगठन के पदाधिकारियों एवं समाजजनो ने वर्तमान समय व प्रस्थिति को ध्यान मे रखकर लोकप्रिय त्यौहार गणगौर को सिमीत दायरे मे मनाने का एतिहासिक फेसला लिया हे । सभी ग्रामवासियों से अनुरोध हे कि नियमो का पालन कर गणगौर पर्व को सिमित रुप से मनाये एवं भीडभाड़ न कर समाज व देश हित मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देवे।
सिर्वी समाज सकल पंच कापसी