पाली / केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद भवन में राजस्थान के सांसदों तथा मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय राज्य मार्गों से संबंधित बिंदुअाें पर समीक्षा की। बैठक में पाली सांसद पीपी चाैधरी ने अपने लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा। सोजत शहर राजमार्ग संख्या पर आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए गंगा पेट्रोल पंप के पास एक अंडरब्रिज निर्माण की मांग रखी। ब्यावर-पिण्डवाड़ा चार लाईन मार्ग के लिए वहां के किसानों से भूमि अवाप्त की गई थी। भुगतान में देरी का मामला भी उठाया। सांडेराव से कोसेलाव व मोकलसर क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण एवं चाैड़ाई बढ़ाने की मांग रखी। ब्यावर-पिण्डवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर पाई गई कमियां विशेष रूप से प्रवेश द्वार जाखानगर जाखेड़ा पर ओवरब्रिज सहित रोड लाइटें, तखतगढ़ ओवरब्रिज, कोसेलाव ओवरब्रिज के बीच दोनों तरफ सर्विस रोड और सिन्दरू गांव के समीप नए पुल का निर्माण आदि विभिन्न समस्याओं को रखते हुए इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए जल्द से जल्द इनके निस्तारण करने के लिए अनुरोध किया।