बिलाड़ा। नगर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रयासरत स्वयंसेवी संस्था ‘नई सोच’ मुहिम द्वारा कोरोना वायरस के कारण हुए लाॅकडाउन में लोगों में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 10 मई से 5 जून तक फेसबुक पेज के माध्यम से क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अन्तिम दिन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन मेगा क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश के कोने-कोने से सैकड़ों प्रतिभागियों ने गूगल डाॅक्यूमेन्ट लिंक के माध्यम से भाग लेकर प्रकृति और पर्यावरण से जुड़े सवालों के जवाब दिए। इन दोनों सीरीज की प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा ‘नई सोच’ मुहिम के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण के जरिए की गई। जिसमें सीरीज प्रथम में प्रतिदिन भाग लेकर सबसे तेज उत्तर देने वाले जितेन्द्र राठौड़ ने पहला स्थान प्राप्त किया। राकेश वैष्णव दूसरे तथा जैसलमेर की रहने वाली ज्योति शर्मा तीसरे स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार पाने वाले में संजय सीरवी, मयंक सीरवी, नेहल जीनगर, संदीप सेण्डी सर, सुमन सोलंकी, सहदेव सिंह सीरवी, विरेन्द्र सिंह राठौड़, नरपत बोचावत, विजय सिंघाड़िया, डाॅ अविनाश बुरडक और दीपक छीपा रहें। सीरीज के द्वितीय चरण में आयोजित ऑनलाइन मेगा क्विज़ प्रतियोगिता के 16 विजेताओं का चुनाव समान अंकों के आधार पर किया गया। जिसमें उमेश, दिव्यांशु, भूपेन्द्र खींची, शंकर विश्नोई, खुशबू बंसल, राकेश सीरवी, मनीष सीरवी, मोहम्मद फारूक़ खान, कमलेश कुमार, पवन कुमार माली, कुलदीप छीपा, डाॅ अविनाश बुरडक, प्रवीण कुमार, ममता सीरवी, दुर्गा खींची और किरण आचार्य विजेता रहें। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक डाॅ ताराचंद रामावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जनता की जागरूकता भी आवश्यक है। इस दौरान संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष कमल सीरवी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों, भामाशाह और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। और विजेता रहें प्रतिभागियों को बधाई दी।…05.06.2020