सीरवी समाज परगना सुमेरपुर द्वारा आयोजित द्वितीय प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह एवं कैरियर कॉउंसलिंग समारोह के लाभार्थी परिवार व भामाशाह श्रीमान मानारामजी चमनारामजी परमार खुनीगुडा हाल भायंदर मुम्बई के सौजन्य से पुत्र स्व. श्री गिरिश की स्मृति में संत श्री डोवेश्वर महाराज नाडा खुनीगुडा में सम्पन्न।*
*दिनांक 4 फरवरी 2025 को परगना की प्रतिभाओ को सम्मानित करने, उनका हौसला बढाने, शिक्षा में बढ़ावा देने, शैक्षिक वातावरण बनाने व बच्चों को प्रेरित, प्रोत्साहित व मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से सुमेरपुर परगना के गांव खुनीगुडा मे भामाशाह, कमेटी, युवा साथियों व समाज बन्धुओं की सम्पूर्ण जिम्मेदारी व व्यवस्था मे समाज के विद्यार्थियों के हितार्थ आयोजन रखा गया जो बहुत ही सफल, शानदार, विद्यार्थियों के हित व उद्देश्य पूर्ण रहा।*
*समारोह में परम वन्दनीय धर्मगुरु पीरोसा श्री गोपालसिंहजी परमार सा, सका महाराज, चेतन दासजी महाराज, खुनीगुडा, जती श्री भगा महाराज नारलाई श्रीमान पुनारामजी चोयल किरवा उप रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव बैंक सिरोही, श्रीमती पदमाजी सीरवी पाली, प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग जालोर, पूर्व प्रधानाचार्य, शिक्षाविद एवं धर्मप्रचारक आदरणीय श्रीमान दीपारामजी काग, गुड़िया, श्रीमान खींवारामजी काग पाली प्रिंसिपल जाडन, श्रीमान जगदीशजी सीरवी प्रिंसिपल गुड़िया, श्री आईजी विद्यापीठ संस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्रीमान नेमीचन्दजी परिहार, श्री आई ज्योति पत्रिका के संपादक, शिक्षाविद श्रीमान हीरारामजी गेहलोत, धणा ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमान पेमारामजी दौलपुरा, बालराई सरपंच सा व आदि ने अपनी उपस्थिति से मंच की शोभा बढ़ाई।*
*समारोह की शुभ शुरुआत माननीय अतिथियों द्वारा श्री आई माताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं अगरबत्ती से हुई। श्रीमान कन्हैयालालजी सोलंकी, ढोला व सम्पूर्ण पांडाल द्वारा श्री आईमाताजी की आरती के समूहगान से हुई।*
*परगना समिति सुमेरपुर व भामाशाह श्रीमान मानारामजी परमार द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का साफा बंधन, शॉल ओढ़ाकर एव माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया गया।*
*सभी वक्ताओं ने युवाओं में जोश, जुनून भरने व उनको केरियर मे ऊंची उडान भरने व करियर के शिखर जहां हमेशा वेकेंसी रहती है, तक पहूचने के टिप्स, गुर दिये। कैसे आर्ट्स सब्जेक्ट के साथ प्रशासनिक परीक्षाओं मे सफलता तथा कैरियर मे सफलता प्राप्त करने के लिए अपने अन्दर अंतर्निहित ऊर्जा के अधिकतम शिक्षा मे खर्च करने, मेहनत, संघर्ष करने व बच्चों के अन्दर आग भरने के साथ साथ संस्कारवान बनने की बात पर जोर दिया! सभी वक्ताओं ने संस्कार व शिक्षा पर बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को प्रेरित, प्रोत्साहित करने, करियर की संभावनाओं व सफलता की जानकारी व गुर बताये। आपने बच्चों को अपने केरियर के प्रति जागरूक कर उनके दिल दिमाग से कई तरह की गलतफहमियो व कचरे को बाहर निकालने व हर पेरेंट्स व गुरुजनों को अपना दायित्व निभाने व मोबाइल के सही युज व इसके दुष्प्रभाव के बारे मे व केरियर की कई महत्वपूर्ण जानकारी से अपनी ज्ञान की तिजोरी को बच्चों के हितार्थ खोल दिया!*
*इस सम्मान समारोह में 220 बहुमुखी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सभी प्रतिभाओं को भामाशाह द्वारा एक सुंदर बैग, स्मृति चिन्ह, स्टील की वाॅटर बॉटल, फोल्डर से सम्मानित किया गया।*
*समारोह में मुख्य अतिथि परम आदरणीय पीरोसा श्रीमान गोपालसिंहजी ने कहा कि हम सबका परम दायित्व यह हो कि सीरवी समाज का शिक्षा,संस्कार और संगठनात्मक ढांचा कैसे सुदृढ़ हो, इसी ध्येय को लेकर चले।*
*समारोह के मंच संचालन का दायित्व शिक्षाविद, समाजसेवी, योग विशेषज्ञ और पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमान जसारामजी बर्फा, बाबागांव ने बहुत ही बेहतरीन अंदाज में निभाया।*
*विद्यार्थियों हेतु नि:शुल्क बस व्यवस्था के लाभार्थी परिवार:- श्रीमान तुलसारामजी मोतीराम जी वर्फा गाँव बाबागांव*
*सिरवी विकास संस्थान परगना सुमेरपुर का मुख्य लक्ष्य ज्ञान की गंगा को हर संभव सहयोग कर समाज के अंतिम विद्यार्थी तक पहुंचाने का पुरजोर प्रयास करना है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नही रहे और बच्चों को उनके कैरियर के प्रति ऊंची उड़ान भरने, सपनो को साकार करने व शिखर पर पहुंचने की भावना को जाग्रत करना है।*
*दोपहर के स्वादिष्ट भोजन प्रसादी के बाद समारोह का समापन हुआ।*
लेखक व संकलनकर्ता..
अध्यक्ष, दौलाराम सोलंकी, धणा, उदयपुर
अध्यक्ष, सिरवी विकास संस्थान परगना सुमेरपुर