कर्नाटक। सीरवी युवा टीम के द्वारा बैंगलोर के वरथुर क्षेत्र में रहे 500 दिहाड़ी मजदूरों व गरीबों को खाना खिलाकर पुण्य बटोर रहे हैं। देश के हर कोने से लोग अपने-अपने इलाकों में आस-पास के गरीबों को भोजन करा रहे हैं।
कैलाश सीरवी ने बताया की हमारी टीम द्वारा दिनरात खाने के पैकेट तैयार कर गरीबों के बीच बांट रहे है, उन्होंने यह भी कहा कि यह सेवा 14 अप्रैल तक जारी रहेगी। बर्फा ने कहा समाज के युवाओं ने आपसी सहयोग से पैसे इकट्ठा कर लॉक डाउन में गरीबों की मदद पहुंचा रहे हैं। खासकर अल्पसंख्यक और दलित बस्तियों में जाकर उन्हें राशन तथा अन्य सामान उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके लिए युवाओं ने एक कोष बनाया है। जिसमें सभी लोग अपने सामर्थ्य से कुछ न कुछ दान करते हैं, और उन्हीं पैसों से खाने पैकेट बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अचानक हुए लॉक डाउन से कई घरों में 21 दिनों तक चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में वे लोग फिलहाल इतना सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे घर में कोई भूखा ना रह जाए। इस मौके पर कैलाश बर्फा, हनुमान, मोहन, रमेश, सूजाराम, चोलाराम, हेमाराम ,चेनाराम, राजूराम , गेवर मौजूद रहे।
प्रस्तुति - सुरेश सीरवी सिन्दडा़