तमिलनाडु । चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीरवी समाज के गौरवसाली रत्न एवं सेवाभावी, समाज में कुछ करने की ललक, अबलाओं-अनाथों के लिए सदैव सहायता करने को तत्पर दानदाता, गौ सेवा में सदैव अग्रणी रहने वाले भामाशाह, शिक्षाप्रेमि एवं समाज हित के लिए समर्पित श्री रामलालजी सैणचा का आगमन हुआ। उनके आगमन पर सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम वेबसाईट के संस्थापक सुरेश सीरवी सिंदड़ा, सह संस्थापक महेन्द्र सीरवी लेरचा, वेबसाईट प्रतिनिधि रमेश सीरवी काग व माधुसिंह सीरवी लेरचा ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात ”समाज विकास के सन्दर्भ मे- आपके विचार” कार्यक्रम के तहत “सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” की तरफ से शनिवार को तीसरा लाईव इन्टरव्यु कार्यक्रम किया गया। इस लाईव इन्टरव्यु कार्यक्रम मे हमारे समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्री रामलाल जी सेणचा एवं श्री जितेन्द्र जी गहलोत द्वारा समाज व शिक्षा से सम्बंधित मुद्दों पर “सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम” के फेसबुक पेज के जरिए समाज में जागरूकता लाने, संस्कृति से अवगत करवाने एवं समाज हित के कार्यो के प्रति नवयुवको मे जागृति के क्रम मे प्रेरणात्मक लाईव चर्चा आयोजित की गई। लाईव इन्टरव्यु टीम मे वेबसाइट के संस्थापक श्री सुरेश जी सिन्दड़ा, प्रतिनिधि श्री माधुसिंह जी लेरचा, श्री महेन्द्र जी लेरचा, श्री रमेश जी काग व सहयोगी सदस्य श्री कन्हैयालाल जी चोयल का प्रत्यक्ष योगदान रहा।