संगारेड्डी श्री आईमाताजी मंदिर (बडेर) में भादवा सुदी बीज महोत्सव तारीख़ 31 से

संगारेड्डी श्री आईमाताजी मंदिर (बडेर) में भादवा सुदी बीज महोत्सव तारीख़ 31 से

हैदराबाद : 3 अगस्त (प्रेम प्रजापति)
संगारेड़ी जिला मल्कापुर स्थित श्री आईमाताजी मंदिर (बडेर) का पंचम वार्षिक महोत्सव व आगमी भादवा सुदी बीज को लेकर अध्यक्षमय कार्यकारिणी सदस्यों ने मंदिर प्रांगण में एक विशेष सभा का आयोजन कर समाज बंधुओं के सानिध्य में महोत्सव के कार्यकर्म की रुपरेखा को देखकर विशेष कार्यकारिणी सदस्यों की टीमों को गठन किया और अध्यक्षमय कार्यकारिणी के सानिध्य में सुचना एंव प्रसारण मंत्री मल्लाराम बर्फा को निर्विरोध नियुक्त किया गया अवसर पर सीरवी समाज के अध्यक्ष रुगाराम परिहारिया व सचिव घीसाराम काग ने बताया की संगरेड्डी के तत्वावधन में माताजी का 604 वाँ अवतारण दिवस व भादवा सुदी बीज महोत्सव का भव्य आयोजिन रविवार 1 सितम्बर को श्री आईमाताजी मंदिर (बडेर ) में किया जाएगा साथ ही महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन रहेगा और भादवा सुदी एकम 31 अगस्त को रात्रि 9:15 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम होगा जिसमे ओमसिंह राजपुरोहित एण्ड पार्टी अपने नये अन्दाज में भजनों की बौछार करेंगे और मध्य रात्रि में बीज महोत्सव के अवसर पर मंदिर निर्माण के लिए बोलियों के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा अवसर पर सुचना प्रसारण मंत्री मल्लाराम बर्फा ने बताया कि शनिवार 31 सितम्बर से मंदिर को भव्य रूप से फूलों से और जगमगाती लाइटो की रोशनी से सजाया जायेगा और 1 सितम्बर प्रातः वेला में बोली-दाताओं द्वारा पूजा-अर्चना की जाएगी और 11बज़े को धर्मसभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों को उचित पूरूकार दिए जाएंगे पधारें हूए सभी बंधुओं के लिए दोपहर 12:15 बजे से महाप्रसादी का आयोजन किया जायेगा समस्त सीरवी समाज संगारेड्डी कार्यकारिणी का निवेदन है कि उपरोक्त कार्यक्रम में समस्त स्वजातीय बंधु पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे

Recent Posts