श्री सीरवी समाज बडेर ट्रस्ट निलांगरै, चैनई (तमिलनाडु)* *भादवी बीज महोत्सव सम्पन व नयी कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न

*श्री सीरवी समाज बडेर ट्रस्ट निलांगरै, चैनई (तमिलनाडु)*
*भादवी बीज महोत्सव सम्पन व नयी कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न*

जगत जननी, केशर दात्री, अखंड ज्योंति स्वरुपेणी *”माँ आईजी”* का अवतरण दिवस *भादवी बीज* महोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं *हर्षोउल्लास* के साथ मनाया गया ।
भादवी बीज के पुर्व संध्या पर भजन एवं बोलियो (चढावा)का आयोजन रखा गया, जिसमें निलांगरै बडेर क्षेत्र के सभी सदस्यों ने भाग लिया ।
स्थानीय भजन कलाकारों द्वारा *माँ* आईजी के एक से बढ़कर एक सुंदर भजन प्रस्तुत किये गये,जिससे उपस्थिति सभी माँ के भक्त आनंदित हो गये ।
रात्रि जागरण के साथ साथ ही बोलियो का कार्यक्रम भी संचालित होता रहा, जिसका मंच संचालन *श्री नाथूराम जी काग* ने किया ।
बोलियो में उपस्थित सदस्यों ने बड़े ही जोश के साथ भाग लेते हुए, माताजी के प्रति अपनी आस्था की मिसाल पेश की । बोलियो में भक्तों की माताजी के प्रति श्रद्धा एवं आस्था का जूनुन देखते ही बनता था ।
*बोलियो के लाभार्थी दानवीर धर्मप्रेमी सज्जन*
1 *श्री गजानंदजी री आरती की बोली :-श्री होनारामजी राठौड़, (करमावास पट्टा ) कोट्टीवाक्कम्*

*2-गजानंदजी रे माल्यार्पण री बोली :*
*(१)श्री प्रतापराम जी हाम्बङ (शेखावास) *निलान्गरै*
*(२) श्री जयराम जी लचेटा(सिंगला) विट्टवांगणी*

*3-श्री आईं माताजी रे अखंड ज्योंत री बोली :-*श्री खुमाराम जी लचेटा* *(बासिया) तिरुवान्मियुर,*

*4-श्री आईं माताजी रे माल्यार्पण री बोली :-*
*(१)श्री प्रतापराम जी हाम्बङ (शेखावास) नीलांगरे*
*(२)श्री जयराम जी लचेटा (सिंगला) विट्टवांगणी*

*5-श्री आईं माताजी रे आरती री बोली :*
*(१) श्री मोहनलाल जी काग पनीयूर*
*(२) श्री आसुराम जी लचेटा पनीयूर*
*(३) श्री कानाराम जी चोयल पनीयूर*
*(४) श्री गोतम जी काग पनीयूर*
*(५) श्री केवलजी राठौड़ पनीयूर*
*(६) श्री ओमप्रकाशजी चोयल पनीयूर*
*(७) श्री नारायण लाल जी काग पनीयूर*
*(८) श्री अणदाराम जी पवार पनीयूर*
*(९) श्री जगदीश जी हाम्बङ पनीयूर*

*6-श्री आईं माताजी रे श्रंगार री बोली :-*
*(१) श्री ओगड़रामजी, होनाराम जी चोयल तिरुवान्मियुर*
*(२) श्री नाथूराम जी काग तिरुवान्मियुर*
*(३) श्री किशनलालजी राठौड़ तिरुवान्मियुर*
*(४) श्री गोपाराम जी मूलेवा बेसंट नगर*
*(५) श्री मेघारामजी, जोगारामजी, भगारामजी आगलेचा तिरुवान्मियुर*

*7-श्री हनुमानजी रे आरती री बोली :-श्री जीतारामजी चोयल कोट्टीवाक्कम*

*8-श्री हनुमानजी रे माल्यार्पण री बोली :-*
*श्री तारारामजी ,सेसारामजी परिहारिया तिरुवान्मियुर*

*9-श्री आईं माताजी रे महाप्रसादी री बोली :-*
*(१) श्री जयरामजी गेहलोत विट्टवांगणी*
*(२) श्री ओगड़रामजी चोयल पालवाक्कम*
*(३) श्री मंगलारामजी , मल्लारामजी काग कोट्टीवाक्कम*
*(४) श्री गोविन्दरामजी बर्फा इंजमबाक्कम*
*(५) श्री प्रकाशजी राठौड़ कोट्टीवाक्कम*
*(६) श्री सुजारामजी चोयल तिरुवान्मियुर*

ये रहे इस बार बोलियो के लाभार्थी हमारे समाज के दानवीर *रत्न*,जिनके उपर हमें बहुत गर्व है ।

*एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सज्जन है, जो हर वर्ष* *निलांगरै बडेर संस्था में श्री आई माताजी के, नारियल*,*(काच्चा गोला)* *अखंड ज्योंति के लिए* *”घीरत”एवं श्री हनुमानजी के अखंड दीपक हेतु तेल की पूर्ण* *व्यवस्था इनकी ओर से की जाती है* :-*श्री *जगदीशजी गेहलोत (बगड़ी नगर )पालवाक्कम्*
*श्री सुरजमलजी गेहलोत (बगड़ी नगर)विट्टवांगणी*

समाज इन सभी दानवीर सज्जनो का तहेदिल से आभार व्यक्त करता है एवं बधाई प्रेषित करता है, संस्था वाकई आप जैसे दान प्रेमी बंधुओ का शुक्र गुजार हैं ।
माताजी आप सभी दानवीर धर्मप्रेमी बंधुओं की मनोकामना पूर्ण करें ।
सुबह श्री आई माताजी के भव्य श्रंगार के साथ सामुहिक महाआरती की गईं ।
जिसमें निलांगरै बडेर क्षेत्र के माताजी के सभी अनुयायी सम्मिलित हुए ।
फिर बोली दाताओं के द्वारा सभी देवताओं की वंदना एवं श्रंगार किया गया ।
इसके तत्पश्चात कार्यकारिणी द्वारा आमसभा का आयोजन रखा गया जिसमें संस्था से जुड़े विषयों पर विचार विमर्श किया गया ।
अध्यक्ष महोदय एवं सचिव महोदय द्वारा संस्था के लिए कार्यकारिणी द्वारा किये गये काम का ब्योरा प्रस्तुत किया गया एवं भविष्य की योजनाओं की रुपरेखा के बारे में आमसभा को अवगत कराया गया ।
कोषाध्यक्ष महोदय द्वारा गत वर्ष का लेखा जोका (हिसाब) पेश किया गया ।

*हमारी संस्था की तरफ से श्री सीरवी समाज महासभा तमिलनाडू के लिए सदस्यों का चयन किया गया*
चयनित सदस्य
(१) *श्री सरुपराज जी काग (लिलाम्बा) पालवाक्कम*
(२) *श्री वोराराम जी भायल (रिसाणियाँ) नीलांगरे*

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का विवरण

अध्यक्ष , *श्री मोहनलालजी काग ( धूलकोट ) पनीयूर*

उपाध्यक्ष, *श्री जयरामजी मूलेवा (देवली कल्ला)इंजमबाक्कम*

सचिव, *श्री प्रतापरामजी हाम्बङ (शेखावास) नीलांगरे*

सहसचिव,*श्री मंगलारामजी काग (लिलाम्बा)कोट्टीवाक्कम*

कोषाध्यक्ष, *श्री वोरारामजी भायल (रिसाणियाँ) नीलांगरे*

सहकोषाध्यक्ष,*श्री गोविन्दरामजी बर्फा (गरनिया)इंजमबाक्कम*

सलाहकार सदस्य

(१) श्री प्रकाशजी राठौड़ कोट्टीवाक्कम
(२)श्री सुखाराम जी सेपटा तिरुवान्मियुर
(३) श्री रूघारामजी भायल तिरुवान्मियुर
(४) श्री ओगड़रामजी चोयल पालवाक्कम
(५) श्री ऊमारामजी बर्फा कुशालपुरा
(६) श्री तारारामजी परिहारिया तिरुवान्मियुर
(७) श्री वेनारामजी राठौड़ इंजमबाक्कम
(८) श्री आशुरामजी लचेटा पनीयूर

क्षेत्रीय सदस्य
तिरुवान्मियुर ,(१)श्री होनारामजी चोयल
(२) श्री जोगारामजी बर्फा
कोट्टीवाक्कम, श्री नोरतरामजी गहलोत
पालवाक्कम, श्री देवारामजी लचेटा
नीलांगरे, श्री नेमारामजी मूलेवा
विट्टवांगनी, श्री थानारामजी सोलंकी
इंजमबाक्कम, श्री गोपारामजी सोलंकी
पनीयुर व कानातुर, श्री कानारामजी चोयल

संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझावों पर राय व्यक्त करने के साथ आमसभा का संमापन हुआ ।

बडेर प्रांगण में सुबह से ही माताओं एवं बहनों द्वारा माताजी के सुंदर सुंदर भजन एवं मंगल गीत गाये जा रहे थे ओर महिलाओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा था ।
बडेर प्रांगण में माहौल बड़ा ही धर्ममय एवं भाव विभोर करने वाला था, ऐसा प्रतीत हो रहा था की स्वयं माताजी शाख्सात विराजमान है ओर इस सुंदर दृश्य को निहार रहे है ।

सभी सदस्यों का आपसी प्रेम, भाईचारा, एवं स्वजातिये प्यार देखते ही बनता था ।
निलांगरै बडेर संस्था द्वारा भादवी बीज महापर्व पूर्ण विधिवत रुप से मनाया गया ।

भादवी बीज महोत्सव की सफलता में सबका सहयोग सराहनीय रहा, जिसके लिए अध्यक्ष, सचिव एवं समस्त कार्यकारिणी ने खुशी व्यक्त की ओर सभी का आभार व्यक्त किया ।
धन्यवाद प्रस्ताव के साथ ही *भादवी बीज महापर्व* का संमापन हुआ ।

🙏प्रस्तुति *श्री वोराराम भायल (रिसाणियाँ) चेन्नई*
*कोषाध्यक्ष,श्री सीरवी समाज बडेर ट्रस्ट नीलांगरे चेन्नई*
*चयनित सदस्य,श्री सीरवी समाज महासभा तमिलनाडू* 🙏
संपर्क नंबर :- 9840353765

Recent Posts