श्री सीरवी समाज ट्रस्ट काटानकोलतुर की नयी कार्यकरणी का गठन दिनांक 31.03.2019 रविवार को श्री सीरवी समाज ट्रस्ट काटानकोलतुर बढेर भवन मे सर्वसम्मिति से सम्पन्न हुआ । नयी कार्यकारिणी के गठन हेतु आम सभा मीटिंग रखी गयी । जिसमें समाज के सभी सदस्यगणों की उपस्तिथि में नयी कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया व इसके साथ ही गैर मण्डली और नवयुवक मंडल सदस्यों का गठन भी किया गया । नयी कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा । नयी कार्यकारिणी इस प्रकार हे :- अध्यक्ष : श्रीमान मलारामजी
उपाध्यक्ष : श्रीमान हनुमानलालजी
सचिव : श्रीमान गुणारामजी
सह सचिव : श्रीमान नेतीरामजी
कोषाध्यक्ष : श्रीमान धर्मीचन्दजी
कार्य कर्ता सदस्य : एरिया प्रकार
श्रीमान बुधाराम जी,गुदडऱाम जी,बाबूलाल जी,कानाराम जी,दलाराम जी (उरापाक्कम)
श्रीमान सुरेश जी,बाबुलाल जी,कालूराम जी,ढगलाराम जी,भोलाराम जी,अणदाराम जी, नेमाराम जी,चंदूराम जी (गुडवांचेरी)
श्रीमान धर्मीचन्द जी, माधुराम जी (पोत्तेरी)
श्रीमान अमर जी हाम्बड़, माधुराम जी (काटानकोलतुर)
श्रीमान नारायणलाल जी,प्रकाश जी (मरैमलैनगर)
श्रीमान मोहनलाल जी, रमेश जी (सिंगपेरुमाल कोयल )
सलाहकार कार्य करणी सदस्य :-
श्रीमान सोहन लाल जी,भंवरलाल जी,अशोक जी (उरापाक्कम)
श्रीमान मांगीलाल जी, जीताराम जी,मोहनलाल जी,भोलाराम जी (गुडवांचेरी)
श्रीमान राजूराम जी, गुदडऱाम जी(पोत्तेरी)
श्रीमान सुखलाल जी, दिलीप जी (काटानकोलतुर)
श्रीमान खियाराम जी, बाबूलाल जी (मरैमलैनगर)
श्रीमान तेजाराम जी, सोहनलाल जी (सिंगपेरुमाल कोयल)
नवयुवक मंडल :-
अध्यक्ष :श्रीमान पूराराम जी
उपाध्यक्ष : श्रीमान भोलाराम जी, अणदाराम जी
गैर मण्डली :-
अध्यक्ष : श्रीमान मोहनलाल जी, भोलाराम जी
समाज के बर्तन के देख रेख जिम्मेदारी :-
श्रीमान माधुराम जी, दिलीप जी
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मलारामजी एवं सचिव श्री गुणारामजी ने समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकारिणी सबके सहयोग व् मार्गदर्शन से समाज का चहुँमुखी विकाश करने के साथ ही समाज की एकता को मजबूती प्रदान करेगी।
श्री सीरवी समाज ट्रस्ट कोटानकोलतुर बडेर की नई कार्यकारिणी को – सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामना। नई कार्यकारिणी का कार्यकल यशस्वी हो, यही मंगलकामना है। यह जानकारी श्रीमान अमर सीरवी हाम्बड़ सम्पर्क नम्बर : 8144996317 काटानकोलतुर द्वारा दी गयी ।
प्रेषक :- महेन्द्र सीरवी लेरचा विलीवाक्कम चेन्नई
सहसंस्थापक सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम