पाली। दिनांक 6 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के पदाधिकारी राष्ट्रीय महासचिव श्री गेनाराम सोलंकी बाली ,राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप गेहलोत (बाली) राष्ट्रीय महिला सुरक्षा प्रभारी बहन चम्पाजी (पाली),संस्थापक मनोहरजी पितावत (भावी) मिडिया प्रभारी महेन्द्रजी पवांर (पाली), रमेशजी व राकेशजी भजन कलाकारं श्री रमेश माली, श्री महेन्द्र सिंह राठौड,श्री राकेशजी प्रजापति व श्री राजुभाई पंडित तथा दानवीर भामाशाह श्री हिम्मतमल हाम्बड़, श्री भारतजी परमार, श्री गोमारामजी लचेटा बाली, श्री अभयारामजी सोलंकी पाली,,व जगदीशजी कांलेज शिक्षा काउंसलर की उपस्थिति में भांगेश्वर रोड़ स्थित देव हरि कृपा कृषि फार्म हाउस पाली में भजनं कलाकारों ने मातृशक्ति के रूप में बहन चम्पाजी व महासचिव गेनारामजी सोलंकी के हाथों फीता कटवाकर श्री श्री 1008 स्व श्री सोहन महाराज की समृति में वाटर फ्रिजर , गायों के पीने के पानी के अवालां ,पक्षियों के चुग्गा पानी व विश्राम हेतु टीनसेड का उद्घघान करके समाज में नया इतिहास रचा ।
देव हरि कृपा कृषि फार्म हाउस में भजन कलाकारों द्वारा स्व. सोहन महाराज की स्मृति मे भजनों की प्रस्तुति देकर व राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति फेशबुक पेज लाइव के माध्यम से भामाशाहों द्वारा लगभग 64 हजार रूपये राशी का सहयोग भजन कलाकारों के अथक प्रयास से प्राप्त हुआ ।इस राशी का उपयोग सभी कलाकारों व राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति ने स्व श्री सोहन महाराज की याद में वाटर फ्रिजर व अवालें का निर्माण करवाकर बहुत ही बड़ा पुण्य कार्य किया राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति इन सभी महान भजन कलाकारों का तहेदिल से हार्दिक आभार व धन्यवाद अर्पित करती हैं। साथ ही सुप्रसिद्ध भजन कलाकारों ने समय समय पर इस प्रकार के कार्य का आयोजन कर समिति को सहयोग देने की मंशा भी जाहिर की,