श्री जीजीवड़ आईमाताजी मंदिर डायलाना धाम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की 22 वीं वर्षगांठ पर भव्य धार्मिक मेला

पाली!  डायलाना परम आदरणीय धर्मप्रेमी बन्धुओं आपको आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि श्री आईमाताजी मन्दिर डायलाना धाम के प्रांगण में श्री जीजीवड़ आईमाताजी मंदिर प्राण – प्रतिष्ठा की बाईसवी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर भव्य धार्मिक मेले का आयोजन संवत 2077 मिती ज्येष्ठ सुदी 2 रविवार , दि . 24 – 5 – 2020 को श्रीमान् देवाराम कुपाजी सिन्दरा , फुआराम ओकाजी परिहार , जेठाराम मालाजी सिन्दरा , तेजाराम रामाजी सिन्दरा डायलाना कलां के सुखमय जीवन के अनुमोदनार्थ दर्शन महोत्सव व महाप्रसादी का भव्य आयोजित किया जा रहा है । इस शुभ अवसर पर आप सपरिवार एवं ईष्टमित्रों सहित पधार कर धर्म को व महोत्सव को शोभा को भव्य बनाएँ ।
धार्मिक कार्यक्रम का शुभ सान्निध्य
श्री पीरोसा रावतसिंहजी सिद्धिपीठ आईपंथ ( बिठौडा ) श्री भंवर महाराजजी संत आईपंथ जेकलजी आईमाता धाम ( नारलाई ) श्री गुरुदेव महन्त श्री उमाशंकरभारतीजी ( सका महाराज ) श्री कैलाश आश्रम ( डायलाना कलाँ ) श्री रूपा महाराज जेकलेश्वर महादेव ( डायलाना कलाँ ) भजन संध्या गायक : गजेन्द्र निवास राव एण्ड पार्टी , जोधपुर । गायिका : सोनु सिसोदिया , कोसेलाब
प्रमुख अतिथी
माननीय श्री पी . पी . चौधरी अध्यक्ष – विदेश मामला समिती सांसद – पाली माननीय श्री पेमारामजी मुलेवा जिला प्रमुख पाली श्री केसारामजी चौधरी पूर्व विधायक मा.शं रामलाल जी सेणचा अध्यक्ष उज्जैन ट्रस्ट व हरिदास ट्रस्ट , म . प्र . माननीय श्री राजारामजी चौधरी सरपंच – डायलाना / अध्यक्ष – सौरवी नवयुवक मंडल , डायलाना
गैर मण्डल
श्री आईजी गैर ( डायलाना कलाँ ) श्री जीजीवड आईमाता सिरवी नवयुवक मण्डल ( डायलाना कला ) श्री आईजी गैर ( जीवन्द कलां ) श्री आईजी गैर ( निपल ) सीरवी नवयुवक मण्डल ( अटबरा , सोजत ) श्री आईजी गैर ( ईन्द्रा कॉलोनी बडेर , पाली )
निवेदक
श्री जीजीवड आईमाताजी सामाजिक विकास सेवा संस्थान , डायलाना कला सीरवी समाज पंच एवं समस्त चौताला , डायलाना कलाँ
विशेष सहयोग
श्री जीजीबड आईमाता सीरवी नवयुवक मण्डल , डायलाना कलाँ समस्त सिन्दरा एवं परिहार परिवार ( डायलाना कला ) करते है ! स्वागत आपका इस पावन अवसर पर डायलाना धाम में अरविन्द , पुजा , जोशना , ज्योति , अनिल , कुसुम , तुषार , खुशी , रीतिका , सोनु , भावना , खुशबू , दिक्षीत , निकीता , मनिष , मानवी , गोविन्द , यक्षिका , खुशाल , चंदन , प्रतिक , कार्तिक , प्रिनस । *संगठन की परिभाषा*
संगठन में – कायदा नही , व्यवस्था होती है । संगठन में – सुचना नही , समझ होती है । संगठन में – कानून नही , अनुशासन होता है । संगठन में – भय नही , भरोसा होता है । संगठन में – शोषण नही , पोषण होता है । संगठन में – आग्रह नही , आदर होता है । संगठन में – संपर्क नही , सम्बन्ध होता है । संगठन में – अर्पण नही , समर्पण होता है । संगठन सामुहिक हित के लिए होता है । व्यक्तिगत स्पर्धा और स्वार्थ के लिए नहीं ।

Recent Posts