पुणे । शहर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में श्री गोडवाड़ सीरवी क्षत्रिय समाज ट्रस्ट बिबेवाडी पुणे में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में गणमान्य व मातृशक्ति ने हिस्सा लेकर योग करके अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होने का संकल्प लिया। ट्रस्ट अध्यक्ष खिवराज परमार सहित पूरी टीम के द्वारा आई माताजी की तस्वीर के समक्ष दिप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुवात कि। इसके पश्चात् योग शिक्षक इंदिराजी देवड़ा के मार्गदर्शन में सभी ने योग किया । इससे पहले इंदिराजी ने कहा कि प्रतिदिन हर व्यक्ति अपने जीवन में इतना व्यस्त रहता है कि वह सेहत की तरफ ध्यान नहीं देता, जिसके कारण शरीर गंभीर रोगों से जूझता है। वहीं दिनभर के काम का तनाव भी दिमाग पर रहता है, इसलिए इनसे छुटकारा पाने के लिए योग को अपनाएं। योगासन करने से शरीर तो स्वस्थ रहता है। वहीं इससे थकान भी दूर हो सकती है। योग करने से हर व्यक्ति निरोग रहता है। अगर हर व्यक्ति प्रतिदिन योग करें तो कई तरह की भयानक बीमारियां का शिकार होने से बचाव हो सकता है। इस दौरान लीला, भवरी, निर्मला, पिंकी ,पुुष्पा व शांति सहित कही नन्हे मुन्हे बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। महिला मंडल अध्यक्ष संगीता सीरवी ने सभी का आभार जताया ऒर योग अपनाते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता व देश भक्ति तथा स्वदेशी विचारधारा अपनाने का अनुरोध किया।
प्रस्तुति लीला पी सीरवी पुणे प्रतिनिधि सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम