पाली। जिले के बाली गांव में क्षत्रिय सीरवी समाज के नवनिर्मित श्री आई माता मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। आयोजन के दौरान जनसैलाब देखने को मिला। इसमें 1500 बालिकाएं व महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई।
प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सीरवी समाज के लोग कई दिनों से तैयारियों जुटे हुए हैं। शनिवार को नवनिर्मित मंदिर, मंदिर से बैंड-बाजे व ढ़ोल-नगाड़ों के साथ कलश यात्रा रवाना हुई। जो विभिन्न मार्गों से होती हुई पुन: मंदिर पर विर्सजित हुई। इसमें 1500 महिलाएं व बालिकाएं एक रंग की चुनरी ओढकर शामिल हुई।
यात्रा में रंग-बिरंगी उड़ती गुलाल, नाचते-गाते युवा जयकारों के साथ तालाब पर पहुंचे। कलश यात्रा में शामिल आईमाता के रथ का जगह-जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया। बच्चे से युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं ने यात्रा में उत्साह से भाग लिया। कलश यात्रा में सीरवी समाज के साथ अन्य समाजों के लोग भी शामिल थे।
प्रेषक:- सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डाॅट काॅम