श्री आई माताजी मन्दिर शमशाबाद में सीरवी समाज बंधुओं के सानिध्य में होली महोत्सव के पावन अवसर पर 20 मार्च को होली दहन और 21 मार्च प्रातः बेला में पूजा अर्चना कर बच्चों की ढूंढ व गैर नृत्य कार्यक्रम भव्यरूप से आयोजित किया गया अध्यक्ष हरजीरामजी काग व सचिव आशारामजी गहलोत ने बताया कि हर वर्ष की भांति ईस वर्ष भी मन्दिर प्रांगण में पदाधिकारियों व समाज बंधुओं के सानिध्य में 20 मार्च को होली दहन व 21 मार्च की प्रातः बेला में पूजा-अर्चना व महाआरती के पश्चात 9:30 बजे बच्चों की ढूंढ का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज बंधुओं के नन्हे मुन्ने बच्चों की ढूंढ चंग की थाप पर गैर मण्डल द्वारा रंगारंग गैर नृत्य प्रस्तुत कर आयोजित किया गया जिसमें पधारे हुए समाज बंधुओं के लिए विशेष भोजन प्रसादी की व्यवस्था मंदिर प्रांगण में प्रातः 11:00 बजे से की गई इस अवसर पर शमशाबाद गैर मण्डल द्वारा राजस्थानी वेशभूषा नृत्य प्रस्तुत किया व महिला मंडल द्वारा राजस्थानी नृत्य एवं लूर नृत्य किया गया
कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री हरजी राम जी काग एवं सचिव श्री आशारामजी गहलोत और समाज के पदाधिकारी व बहुत से समाज बंधु सपरिवार राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित रहे
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम वेबसाइट के प्रतिनिधि श्री हेमंत काग ने बताया कि इस कार्यक्रम में पिछले 4 वर्ष की भांति इस वर्ष भी गैरियों ने बढचढ गैर नृत्य किया और किसी तरह की कोई कमी देखने के लिए नजर नहीं आई बहुत ही शानदार रंगारंग कार्यक्रम धूमधाम के साथ आयोजित हुआ था।