श्री आईजी स्कूल की 66 बालिकाओं को मिला गार्गी पुरस्कार सीरवी शिक्षा समिति व विद्यालय परिवार ने किया बहुमान

बिलाड़ा। नगर में सीरवी शिक्षा समिति बिलाड़ा द्वारा संचालित श्री आईजी विद्या मंदिर सीमावि में अध्ययनरत 66 बालिकाओं को बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर शुक्रवार को आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह में क्षेत्रीय विधायक हीराराम मेघवाल ने उपखण्ड़ अधिकारी रविन्द्र कुमार, विकास अधिकारी दिशी शर्मा, डीवाईएसपी हेमन्त नोगिया, सीबीईओ कानाराम हिमार, एसीबीईओ भैरुसिंह सांदू, आरपी प्रकाश सोलंकी, राजेन्द्र सैन, नोडल अधिकारी मदननाथ रावल सहित अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी में चैक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इन सभी बालिकाओं का शनिवार को शिक्षा समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा बहुमान किया गया। संस्था प्रधान मोहनलाल आगलेचा ने बताया कि हर वर्ष बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की तरफ से दिये जाने वाले इन पुरस्कारों में स्थानीय विद्यालय की 66 बालिकाओं ने गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। जिसमें बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग की 10 व कला वर्ग की 12 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही इस वर्ष दसवीं कक्षा उत्तीर्ण एवं ग्यारहवीं कक्षा में नियमित अध्ययनरत 26 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार के सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। उन्होंने बताया की वर्तमान में इसी विद्यालय की कक्षा बारहवीं में नियमित अध्ययनरत 18 छात्राओं को द्वितीय किस्त राशि के रूप में 3-3 हजार रुपये के चैक दिए गए। इस प्रकार कुल 66 बालिकाओं ने इस वर्ष गार्गी सम्मान व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। जो विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि इस बार कक्षा दसवीं पास कर ग्यारहवीं में नियमित अध्ययनरत करने वाली छात्राओं तथा बारहवीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के आवेदन विभागीय आदेशानुसार ऑनलाइन भरे गये। अतः इन बालिकाओं की प्रोत्साहन राशि बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में ही जमा करवाई जायेगी। बालिकाओं की इस उपलब्धि पर नगरपालिका अध्यक्ष मनोहरसिंह हाम्बड़, सीरवी शिक्षा समिति के अध्यक्ष व पूर्व आईजी पुलिस पुखराज सीरवी, उपाध्यक्ष दलपतसिंह हाम्बड़, सचिव मोहनलाल सीरवी, जगदीशसिंह हाम्बड़, लादूराम जांजावत, हनुमानराम जांजावत, नारायणलाल राठौड़ सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों व विद्यालय परिवार ने हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।…08.02.2020

Recent Posts