रानी-नगर स्थित श्री आईजी शिक्षण संस्थान श्री मोती बाबा सीनियर सेकंडरी विधालय का भामाशाह सम्मान एवं उद्घाटन समारोह धरोहर एवं वार्षिक उत्सव सरगम समाज के धर्मगुरु दीवान माधव सिंह एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष वना राम के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया ! समारोह में भामाशाहओ द्वारा संस्था में किये गए सहयोग एवं विकास के योगदान के लिए संस्था द्वाराभामाशाहओ का सपरिवार माला साफा एवं मोमेंटो देकर भव्य सम्मान किया गया !इस अवसर पर विधालय परिसर में निर्मित जती मोती बाबा,आई माता,एवं मां सरस्वती की प्रतिमाओ का अनावरण भी किया गया साथ ही ऊपरी तल पर निर्मित कक्षा कक्षों व सेमिनार हाल के साथ लिफ्ट,बाल वाटिका, शीतल जल गृह का भी लोकार्पण किया गया ! भामाशाहो द्वारा संस्था में उपलब्ध करवाई गई बसो का भी लोकार्पण इस अवसर पर किया गया ! समारोह में समाज की 40 बडेर के पंचों का भी संस्था हित में सहयोग के लिए बहुमान किया गया ! समारोह से एक दिन पूर्व समाज बंधुओं ने नगर के मुख्य बाजार में विशाल जुलूस निकला ! इस अवसर पर आसपास के गावो से सेकड़ो की संख्या में समाज बंधुओ ने कार्यक्रम में भाग लिया !समाहरोह में मंच संचालन संस्थान सचिव ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष घिसुलाल चौधरी,अध्यापक घिसुलाल चौधरी,सुजाराम चौधरी ने किया !