दिनांक 1 अगस्त 2020 को श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति के पदाधिकारी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती इंदु चौधरी बाली ,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री गणपत लाल चौधरी बाबा गांव ,राष्ट्रीय शिक्षा सचिव श्री उमेद मल जी सीरवी , प्रदेश अध्यक्ष श्री गेनाराम सोलंकी बाली, प्रदेश शिक्षा मंत्री श्री नेनाराम काग बाली, प्रदेश सचिव श्री प्रदीप गहलोत बाली ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हिम्मतमल हांम्बड बाली, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री गोमाराम लचेटा , समिति सदस्य श्री हितेष हाम्बड बाली, श्री मुकेश कुमार मुलेवा, अशोक कुमार मुलेवा व उपस्थित गणमान्य लोगों के हाथों विनोद कुमार सुपुत्र श्री ताराराम सीरवी निवासी रडावा बाली ने कक्षा दसवीं बोर्ड में 96 .83 % अंक हासिल कर बाली तहसील में प्रथम स्थान व पाली जिले में पाँचवा स्थान प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाने पर माला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । विनोद कुमार गरीब परिवार से हैं इनके पिता कमठा मजदूरी का कार्य करते हैं। माता सिलाई का काम करके बच्चों का पालन पोषण करती है समिति परिवार इस महान उपलब्धि पर विनोद कुमार सीरवी (काग) को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देती है। समिति का एक ही नारा, शिक्षा में पिछे ना रहे सीरवी हमारा