प्रकाश सुपुत्र स्वर्गीय श्री चेनाराम गहलोत निवासी रडावा बाली जिला पाली जिला पाली राजस्थान को समिति ने आवश्यकतानुसार 9 किस्तों में धावक को प्रैक्टिस हेतु लगभग ₹40000 का आर्थिक सहयोग दिया ।प्रकाश की छोटी उम्र में उसके सिर से पिता का साया हट गया था। माता मजदूरी करके प्रकाश व उसके भाई को पढ़ाया ।प्रकाश का मानस 12वीं के बाद ओलंपिक की श्रेणी में जाने का हो गया ।प्रकाश ने धावक की श्रेणी को चुना । प्रकाश को इसका प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ी । तब प्रकाश ने अपना आवेदन समिति तक पहुंचाया समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रकाश का आवेदन को सत्यापन करके प्रकाश की आवश्यकता के अनुरूप 9 किस्तों में लगभग ₹40000 का आर्थिक सहयोग दिया । प्रकाश ने आगरा में 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल हासिल किया ।जो समाज के लिए बड़े गौरव की बात हुई और समिति संरक्षक श्री रामलाल सैणचा गांधीधाम ने इसकी स्थिति को समझते हुए अंत तक सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
समिति का एक ही नारा ,शिक्षा में पिछे ना रहे सीरवी हमारा