“श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति” ने जरुरतमन्द स्वजातिय बन्धुओं चैक प्रदान कर की आर्थिक सहायता

मानव सेवा परमो धर्म
—————-
चिकित्सकीय क्षेत्र मे जरुरतमन्दः-
श्री गणपतलाल (उम्र 42 वर्ष) हकारामजी परमार गांव दुर्गा गुडा मोनी तहसिल मारवाड जंक्शन जिनका लिवर इंसफेक्शन व डायबिटिज तथा किडनी कमजोर होने पर मालाड वेस्ट के तुगा होस्पीटल के आई.सी.यु. मे भर्ती व इलाज के लिये समिति की ओर से 51,000/- (अक्षरे इक्यावन हजार रुपये) का चेक प्रदान किया गया
इस मोके पर समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष- श्री सुजाराम गेहलोत, सदस्य- कैलाशजी राठौड, केनारामजी गेहलोत व टिकमजी ने गणपतलालजी की धर्मपत्नी को चेक दिया।

शिक्षा के क्षेत्र मे जरुरतमन्दः-
(1) श्री लालाराम खीमाजी वरपा गांव बाबागांव तहसील सुमेरपुर हाल मे जीजीवड, डायलाणा मे मुनिम है, जो शरीर से दिव्याग है, उनके बच्चे की फिस हेतु समिति की तरफ से 11,000/- (अक्षरे ग्यारह हजार रुपये) का चेक दिया गया।

(2) श्री प्रविण पुत्र स्व.श्री मानारामजी भायल गाव माताजीवारा कक्षा 10 मे 87 प्रतिशत से पास तथा वर्तमान मे कक्षा 11 सा़यस मे गाव भारती विद्या मंदिर भीटवाडा मे पढ रहे, को समिति की तरफ से 22,000/- रुपये का चैक प्रदान किया गया।

श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति के बारे मे संक्षिप्त जानकारीः-
समिति कि स्थापना- दिवस- 1 जनवरी 2017
कुल सदस्य- 50+

समिति कि पहली कार्यकारणी- जनवरी 2018
तब कुल सदस्य- 1000+

समिति की दुसरी कार्यकारणी- फरवरी 2019
तब कुल सदस्य- 1500+

श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति स्थापना से दिनांक 21-10-2019 तक शिक्षा एवमं चिकित्सा क्षेत्र मे जरुरतमन्द कुल 75 स्वजातिय बन्धुओं, परिवारो तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों को कुल 19,32,879/- (उन्नीस लाख बत्तीस हजार आठ सो उन्नासी रुपये की मदद की गई है।

अतः समस्त स्वजातिय बन्धुओं से सहयोग की अपेक्षा के साथ समिति को योगदान देने वाले सभी भामाशाहो को समिति की तरफ से कोटी-कोटी वन्दन, अभिनन्दन एवं आभार।

समाज का साथ समाज का विकास
श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति
प्रेषकः-रामलाल सेणचा, गांधीधाम

Recent Posts