श्रीआईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति द्वारा 11 जरूरतमंद परिवारों को शिक्षा हेतु ₹177000 की राशि के चेक वितरित किए ।

श्रीआईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति द्वारा 11 जरूरतमंद परिवारों को शिक्षा हेतु ₹177000 की राशि के चेक वितरित किए । दिनांक 30 अगस्त 2020 को आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति के पदाधिकारी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती इंदु चौधरी ,राष्ट्रीय उच्च शिक्षा सचिव श्री उम्मेदमल लचेटा ( आचार्य राजकीय महाविद्यालय बाली)समिति प्रदेश अध्यक्ष श्री गेनाराम सोलंकी बाली ,राष्ट्रीय संचालनकर्ता श्री घीसाराम लचेटा बिजोवा ( सचिव आईजी विद्यापीठ जवानी )श्री हीराराम गहलोत सोनाईमांझी ( संपादक आई ज्योति पत्रिका )समिति प्रदेश शिक्षा सचिव श्री लखमाराम परिहारिया बड़ोद ,प्रदेश समिति कोषाध्यक्ष श्री गोमाराम लचेटा बाली , मुख्य अतिथि श्री घीसूलाल चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष रानी विशेष अतिथि श्री सुजाराम सीरवी (अध्यक्ष श्री आईजी शिक्षण संस्था रानी)श्री दलाराम जी आर .आई.रानी दानवीर भामाशाह से चुन्नीलाल जी सोलंकी श्री आईजी शिक्षा संस्थान के संस्था प्रधान श्री भरतजी दूदवड़ के हाथों राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर 11 परिवारों को उनके बालकों की शिक्षा हेतु आज ₹177000 राशि के श्री आईजी शिक्षा संस्थान रानी में चेक वितरित किए ।

समिति आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उनके बच्चों की शिक्षा आदि हेतु पिछले 3 सालों मे 29 लाख 60430 रुपये का आर्थिक सहयोग दे चुकी है मुख्य अतिथि श्री घीसूलाल चौधरी ने इस प्रकार किए जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुए समिति संरक्षक श्री रामलाल जी सैणचा गांधीधाम वह उनकी पूरी कार्यकारिणी टीम का आभार जताया ।राष्ट्रीय उच्च शिक्षा सचिव व राजकीय महाविद्यालय बाली के आचार्य श्री उम्मेदमल सीरवी ने अपने भाषण में ऐसे परिवारों को दी जाने वाली सहयोग राशि का महत्व समझाते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने की अपील करते हुए समाज की शिक्षण संस्थाओं को अपने मूल उद्देश्य पर कायम रहने की बात की। श्रीमती इंदु चौधरी ने अपने भाषण में बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए असहाय परिवारों को समिति में अधिक से अधिक आवेदन देने की अपील की। श्री सुजाराम सीरवी अध्यक्ष श्री आईजी शिक्षण संस्थान रानी व श्री हीराराम गहलोत सोनाईमांझी (संपादक श्री आई ज्योति पत्रिका) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समिति को अधिक मजबूत बनाने पर जोर देते हुए इस प्रकार समिति किए जाने वाले कार्यों की सराहना की । इस मौके पर श्री जसाराम काग प्रधानाध्यापक ,श्रीमती मालती देवी ,श्रीमती तारा चौधरी सहित सैकडों गणमान्य व दानवीर भामाशाह मौजूद रहे ।अतं में श्री लखमाराम परिहारिया ने समिति की ओर से सभी का आभार जताते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।मंच संचालन श्री घीसाराम लचेटा ने किया।

Recent Posts