मध्यप्रदेश, कुक्षी: श्रावण माह में रक्षाबंधन पर्व व 15 अगस्त के अवसर पर सांय 8 बजे श्री आईमाताजी मंदिर परिसर, कुक्षी से शाही सवारी निकाली गई। जिसमे बाबा बर्फानी / भगवान शिव की मनमोहक झांकिया सजाई गयी इन झांकियों मे भगवान शिव बाबा बर्फानी रूप में अपने हाथों में डमरू व त्रिशूल लेकर सवारी को शोभा बढ़ा रहे थे।
सवारी के दिन ही राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त होने के कारण देश भक्ति से सरोबार होकर भक्तगण भारत देश के जवानों की पोशाख मे नजर आए जिनके साथ भगवान शिव को मनमहेश रूप मे देख दर्शनार्थी मंत्रमुक्त हो गये। संयोग से धार्मिक पर्व रक्षाबंधन भी सवारी के दिन ही होने से भगवान शिव की सवारी को देखने हेतु भक्तों का सैलाब उमड़ गया।
श्री शिव संगठन, कुक्षी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति गत 19 वर्षो से लगातार इस वर्ष भी श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार भगवान शिव की फेरी / सवारी निकाली गयी तथा रक्षाबंधन के दिन अंतिम फेरी / सवारी मे बाबा महाकाल प्रजा स्थल पहुँचे।
भगवान शिव की फेरी / सवारी श्री आईमाताजी बढेर चौक कुक्षी से रवाना होकर सीरवी समाज छोटी हताई, लोणी दरवाजा, सुथार मोहल्ला, मुख्य बाजार, सीरवी समाज बड़ी हताई होते हुए रात्रि 11 बजे पुनः श्री आईमाताजी बढेर चौक पहुँची। सवारी निकलने के दौरान शिव भक्तो द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। सवारी संचालन के दौरान शिव संगठन के सदस्य पूरी सक्रियता एवं जोश भरे नजर आए।
प्रस्तुतिकर्ता- मनोज सिरवी काग कुक्षी
क्षत्रिय सीरवी समाज, कुक्षी (M.P.)
श्री शिव संगठन एवं
प्रतिनिधि-सी.स.स.भा.डॉट कॉम