मध्यप्रदेश बड़वानी / कर्नाटक राज्य के मैसूरु शहर, से गोविंदराम जी राठौर व नरेंद्र जी राठौर अपने दो दिवसीय निजी भ्रमण पर मध्यप्रदेश की धन्यधरा पर पधारे जहाँ करी बड़वानी स्थित सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल के नवनिर्मित स्कूल भवन निर्माण कार्य की रूपरेखा का जायजा लिया । वहां पर बनी सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल मेहमानों को बहुत अच्छी लगी इसके पश्चात स्कूल का जायजा लेने के बाद श्री गोविंदराम राठौड़ व नरेन्द्र राठौड़ ने कहा की आज किसी भी प्रकार के विकास एवं उन्नति के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण साधन है। शिक्षा के अभाव में कुछ भी अर्थपूर्ण हांसिल नहीं किया जा सकता। यह लोगों के जीवन स्तर में सुधार तथा उनके जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु क्षमताओं का निर्माण कर तथा बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साक्षरता के स्तर में वृद्धि से उच्च उत्पादकता बढ़ती है तथा अवसरों के सृजन से स्वास्थ्य में सुधार, सामाजिक विकास और उचित निष्पपक्षता को प्रोत्साहन मिलता है। यह लोगों को अपने बलबूते पर किसी भी निर्णय लेने तथा विचार करने हेतु सामर्थ्य प्रदान करता है। इससे पहले कहा की आज हमारे समाज की युवा पीढ़ी मे छात्राऐं भी शिक्षा के महत्व को समझते हुए बहुत ही लगन व कड़ी मेहनत से शिक्षा गृहण कर शिक्षा के क्षेत्र मे अव्वल स्थान प्राप्त कर रही है, जो हमारे समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है। इस अवसर पर मैसूरु से अन्ना राम जी ,चंदूलाल जी ,बाबूलाल जी गोविंदराम जी पुत्र श्री स्वर्गीय पुरखाराम जी राठौर ने स्कूल के अन्दर बोर्डिंग भवन निर्माण के लिए 1,11,111 रुपये का आर्थिक सहयोग हेतु दिए । स्कूल के व्यवस्थापक अशोक राठौर ने बताया की शिक्षा के क्षेत्र में समाज की उन्नति के बढ़ते कदम का गोविन्दरामजी राठोड़ ने सहारना की ओर आप श्री ने स्कूल के मैनेजमेंट को लेकर खुशी जाहिर की। इस दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश जी चौधरी ने कहाँ की विद्यालयों में शारीरिक, मानसिक एवं बौध्दिक विकास के साथ साथ संस्कार परस्पर सहयोग की भावना की शिक्षा भी मिलती है। अपने सहयोगियों के साथ परिवार, समाज तथा राष्ट्र की सेवा के अवसर भी गुरु के ज्ञान से मिलते हैं। व्यक्ति अपने लिए एवं परिवार समाज के लिए जो सेवा तन, मन एवं धन से करता है, वहीं देश में सम्मान प्राप्त करता है। शिक्षा के लिए निर्धन विद्यार्थियों को सहयोग करना सर्वोत्तम माना जाता है, जो हमें गुरु की प्रेरणा से ही मिलता है। इस अवसर पर अखिल भारतीय सिर्वी महासभा ज़िला बड़वानी और सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल बड़वानी के सदस्यों ने श्री गोविंदराम जी राठौड़ साहब का बहुत बहुत धन्यवाद अर्पित किया । साथ ही गोविंदराम जी राठौर का जिला अध्यक्ष दिनेश जी चौधरी, महासचिव गोविंद्र जी भायल और सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम के सह संपादक ने प्रतीकचिन्ह देकर सम्मान किया।