बड़वानी /म प्र शिक्षक ही तय कर सकता है,देश का विकास-श्रीमति उषा किरण सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल करी,बड़वानी (म.प्र) में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस शुभ अवसर पर श्रीमति उषा किरण एवं प्रान्तीय अध्यक्ष श्री कैलाश जी मुक़ाती (VIP) ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाऐ दी। मौके पर अपने संबोधन में श्रीमति उषा किरण जी ने कहा कि शिक्षक सही मायने में समाज व देश की दिशा तय करने वाला हाेता है।
शिक्षकों के हाथ में न सिर्फ बच्चों का भविष्य है, बल्कि सही अर्थ में शिक्षक ही देश की विकास की राह तय करने वाला है। उन्हाेंने विद्यालय के प्राचार्य व विद्यालय के अन्य शिक्षक व कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है,कि आने वाले कुछ वर्षों में यह स्कूल न सिर्फ सिर्वी समाज बल्कि देश के लिए एक आदर्श साबित होगा। उन्होेंने कहा कि हमारा मिशन सिर्फ स्कूल से आईएएस, आईपीएस निकालना होना चाहिए । इसी दिशा में हमें प्रयास करना है। साथ ही प्रान्तीय अध्य्क्ष श्री कैलाश जी मुक़ाती जी ने अपने उध्बोधन में कहा कि शिक्षकों का काम बेहद उत्तरदायित्व वाला काम है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता है,तथा विद्यार्थियों को भविष्य का नागरिक बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करते हैं,उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने की आवश्यकता है । साथ ही अन्य सभी शिक्षकों तथा अन्य कर्मियों को भी उपहार देकर उन्हें उनके इस नोबल कार्य में योगदान के लिए सराहा गया। कार्यक्रम के इस दौरान श्री कालूराम जी लछेटा,श्री रणछोड जी पटेल,श्री दिनेश जी देवड़ा,श्री गोपाल जी मुक़ाती(मनावर),श्री लुणाजी काग(वृक्ष मित्र),श्री मोहन जी काग,श्री गोविंद जी भायल सर,श्री विनोद जी परमार,श्री शेखर जी भायल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का ओजश्वी संचालन परम् आदरणीय श्री मनोहरलाल जी मुक़ाती व आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष श्री दिनेश जी चौधरी ने किया ।