तमिलनाडु- वैल्लुर सिटी से आरनी जिला मुख्यालय जाने वाली मुख्य रोड़ पर स्थित आईमाता मन्दिर परिसर मे चल रहे नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का समापन समारोह दि: 08-10-2019 मंगलवार को वडेर परिसर मे हुआ। अध्यक्ष महोदय ओर सचिव महोदय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां सर्वप्रथम श्री आईमाता जी की आरती कर गरबा का आयोजन हुआ। जिसमें डांडिया खेलने वाले बडी़ संख्या में युवा-युवतियों ओर बच्चों ने रंगबिरंगे परिधानों मे सज-धज कर आते थे। सभी लोग राजस्थानी ओर गुजराती गरबे संगीत पर कदम थिरकाते गए। प्रतिदिन रात्रि मे गरबे के समापन पर आरती गाकर प्रसाद वितरण किया जाता था। नवरात्रि पर्व पर अखंड तपस्यार्थीयों का सीरवी समाज ट्रस्ट वैल्लुर सिटी द्वारा फुलमाला पहनाकर एवं शॉल ओढाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सभी व्रतधारियो को पारणा कराया गया। इस मोके पर प्रतिभावानों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। वर्ष 2019 की परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले अनेक छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ओर विभिन्न डिप्लोमा कोर्स एवं स्नातक, स्नतकोतर उच्च ग्रेजुएट के सभी प्रतिभावान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था की कार्यकारिणी के सदस्यों ओर नवयुवक मंडल के सदस्यों, महिला मंडल के सदस्यों ने बहुत ही शानदार व्यवस्था का प्रबंधन किया गया । अंतिम दिन समारोह मे महाप्रसादी रखी गई , उक्त समारोह में पधारे सभी सदस्यों ने शान्तिपूर्ण से महाप्रसादी का लुप्त उठाया। इस मोके पर अध्यक्ष- हिम्ताराम हाम्बड़, उपाध्यक्ष- मंगलाराम काग,
सचिव- जेठाराम काग, उपसचिव- दलपतराज बर्फा,कोषाध्यक्ष- नेतीराम मुलेवा
सलाहकार- वेनाराम हाम्बड़, हनुमानराम राठौड़, जेठाराम काग, लक्ष्मणराम बर्फा, पपुलाल सेपटा, कल्याणराम हाम्बड़, सहयोगी कार्यकारिणी सदस्य- हरजीराम पालावत, चैनाराम चोयल, बाबुलाल बर्फा, महेंद्र हाम्बड़, बगदाराम राठौड़, जगदीश बर्फा, ओगडराम चोयल, दुर्गाराम मुलेवा,
रमेश गहलोत, कल्याणराम आगलेचा, ओर अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे ।