पाली – सोजत सिटी के निकटवर्ती सुरायता गांव मे प्रयावरण प्रेमी ने इक्यावन हजार पोधे अपने क्षेत्र में लगवाने का लक्ष्य रखा है। अब तक हरीश कुमार सीरवी ने लगभग 250 पोेधे मित्रों साथ लगवा चुके हैं ओर लगभग सभी पौधे अच्छी तरह पनप चुके हैं। हरीश कुमार सीरवी को क्षेत्र की जनता पर्यावरण, प्रकृति व पशु प्रेमी भी कहा जाता है। सीरवी ने अपने पिताजी की याद में एक 21 फिट लम्बा गायों के लिए पानी का होज निर्माण करवाया है। होज पर हर दिन पानी की सप्लाई की जाती है उस क्षेत्र के पशु-पक्षियों के लिये पिने के पानी की उचित व्यवस्था कराई गई। लॉकडाउन के दौरान हरीश कुमार सीरवी ने कई जगह परिंडे भी अपने गांव के आसपास के क्षेत्रों मे लगवाये हैं, सोजत विधायिका शोभा चौहान को अपना आदर्श मानते हैं ओर उन्हीं की सीख पर पर्यावरण के प्रति दिवानगी देखी जाती है। हरीश कुमार सीरवी ने विश्व प्रयावरण दिवस पर अपने कृषि फार्म हाउस पर विधायिका शोभा चौहान, जिला महामंत्री मोहन जाट, मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित, ने पोधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
प्रेषक:- नारायण लाल सैणचा बेंगलूर