मुंबई / सीरवी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में मुंबई शहर में सीरवी समाज के विद्यार्थियों को करियर से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विशाल करियर गाइडेंस सेमिनार रविवार 28 जुलाई 2019 को ( स्थान – काका जी नी वाडी , पनवेल माथेरान रोड ,आकुर्डी पनवेल ) में रखा गया है सीरवी समाज विकास मंडल कळंबोली पनवेल आप सभी का हार्दिक स्वागत करता है शिक्षा के लिये ये एक ऐतिहासिक कदम है इसलिए आप अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में सेमीनार में लाने का प्रयास करावे …
हमारा प्रयास …. आपके बच्चों का उज्जवल भविष्य…. यही हमारा उद्देश्य !!
शिक्षा जगत में कोई भी संतान माता पिता के लिए अमूल्य धरोहर होती है,।और माता पिता भी ऐसी अमूल्य धरोहर को संभालकर रखते है और अपने जीवन के स्वप्नों को साकार करने के लिए संतान को शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश कराते है,संतान खूब पड़ती है और आगे से आगे बढ़ती है।लेकिन पढ़लिख कर जीवन मे आगे बढ़ने के लिए और भविष्य को संवारने के लिए कौन से विभाग में रहकर और कौन सी सर्विस करना चाहिए या बिजनेस करना चाहिए,यह निर्णय करने के लिए कभी कभार ,विद्यार्थी सही निर्णय नही ले पाता है,अतः वह एक दूसरे से सलाह भी लेता है परंतु बिना अनुभववलो से ली हुई सलाह कभी कभी रुकावट का कारण बन जाती है।।अतः विद्यार्थीयो को सही मार्ग दर्शन दिलाने के लिए कुछ सामाजिक संस्थाएं निशुल्क सेमिनारों का आयोजन करती है जहाँ पर शिक्षा से संबंधित विद्यार्थियों के प्रशो का समाधान किया जाता है।अतः दिनांक 28 जुलाई को सीरवी एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में एक बहुत बड़े सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है जिसकी जानकारी सीरवी समाज डॉटकॉम पर उपलब्ध है।अतः सम्पूर्ण जानकारी के लिए,कलम्बोली,पनवेल प्रमुख कार्यकर्ताओ से भी संपर्क कर सकते है।09520739040, ,9322267576,,9821349180,
:- निवेदक सीरवी समाज विकास मंडल कलंबोली पनवेल :-