मध्यप्रदेश । श्री क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट, राजगढ़ द्वारा आयोजित 13 वाँ सामूहिक विवाह व आशीर्वाद समारोह 07 मई को कुक्षी रोड़, राजगढ़ स्थित श्री आईजी विद्या पीठ हाई स्कूल परिसर, में होगा। विवाह के पवित्र बंधन में मंगलवार को एक ही छत के नीचे 20 जोड़े बंधेंगे। समिति की ओर से आयोजित होने वाले विवाह समारोह कार्यक्रम को लेकर समाज बंधुओं ने भी इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।
ट्रस्ट, सहसचिव हरिराम सिन्दडा़ ने बताया है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत आज से करीब 16 वर्ष पहले ग्राम राजपुरा से समाजजनों ने की थी। ताकि समाज में दहेज प्रथा बंद की जा सके। इस बदलाव का असर हुआ। पहले तो सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर जोड़े ही इस सम्मेलन में शामिल होते थे, लेकिन धीरे धीरे जागरूकता बढ़ती गई। पिछले 13 वर्षों से श्री क्षत्रिय सीरवी ट्रस्ट राजगढ़ के द्वारा आयोजित की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 16 वर्षों में सामूहिक विवाह सम्मेलन के जरिए अब तक करीब 550 जोडों को परिणय-सूत्र में बांधा है। समाज मे फैली फिजुलखर्ची, बाल-विवाह व अन्य कुरीतियों को दूर करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि सीरवी समाज का सामूहिक विवाह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर समाज में उत्साह का माहौल हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत 7 मई मंगलवार को प्रात: 7 बजे श्री गणेश पूजन एवं स्वल्पाहार व शुभ लग्न प्राप्त 11:00 बजे से 1:30 बजे प्रीतिभोज 10:30 बजे से आयोजन रखा गया है।
आशीर्वाद समारोह में *मुख्य अतिथि* डॉ. आर.एस. चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा, अध्यक्षता श्री शंकरलाल जी परिहार, अध्यक्ष सीरवी समाज ट्रस्ट उज्जैन *विशेष अतिथि* श्री कैलाश मुकाती प्रदेश अध्यक्ष अ.भा. सीरवी महासभा म.प्र. श्री प्रतापजी ग्रेवाल, विधायक सरदारपुर, श्री मोहनलाल जी बर्फा डेव्ह, ऑफिस LIC धामोद, डॉ. नितिन पटेल मंडवाड़ा, श्री नंदाजी मुकाती राजपुरा, श्री हिराजी कोटवाल रिंगनोद, श्री श्यामाजी मुलेवा कंजरोटा, श्री नंदाजी मुलेवा वकील सा गुमानपुरा, श्री शंकरलाल जी चौहान बिजोरी, श्री रूपाजी सोलंकी दलपुरा, श्री राजूजी मोगरे मंडवाड़ा जि.पं. सदस्य – बड़वानी, श्री भंवरसिंह जी बारोड़ अध्यक्ष न.पं. राजगढ़, श्री मन्नाजी सोलंकी अमोदिया, श्री मांगीलाल चौधरी छड़ावद, श्री भेरुलालजी राठौड़ चालनी, श्री बाबूलाल जी चौधरी धुलेट, कानालालजी जमादारी रतनपुरा, श्री नेमाजी बर्फा राजगढ़, श्री भागिरथजी हाम्बड़ रिंगनोद, श्री नारायणजी भायल धुलेट। इस अवसर पर वर-वधू पक्ष सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
*प्रस्तुति- अमित परिहार ( इंदौर )*
*प्रतिनिधि – सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट काॅम*