मेरे गांव रिंगनोद का कवि सम्मेलन आईमाता मंदिर गणगौर चौक
इंद्रदेव के हर कोप पर शब्द साधना भारी क्षत्रिय क्षत्रिय गणेशोत्सव समिति आयोजक
सिर्वी युवा पंच संयोजक रात्रि तीन बजकर तीस मिनिट डटे रहे श्रोता
आमंत्रित कवि
विपुल विद्रोही पण्ड्या जी बहुत ही शानदार संचालन विस्मयकारी टिप्पणियां..सेतु का कार्य श्रेष्ठतम..
Shubham Tyagi जी के सुमधुर गीत..ग़ज़ल खूब पसंद किए गए । हास्य के विस्फोटक प्रस्तोता Kavi Dinesh Patidar Deshighee कोई तोड़ ही नही..सवा घन्टे तक श्रोता हास्य में उन्मत्त रहे… हिमांशु भावसार हिन्द ने देशभक्ति के तरानों से भारतमाता की जय को गुंजित किया..बहुत ही अच्छा काव्यपाठ… कानू पण्डित पालीवाल ने विपरीत परिस्थितियों में जो किया वह सिर्फ यही शख्स कर सकता है..अद्भुत भाई सबको अच्छा लगा… नरेंद्र नखेत्री दादा का मालवी हास्य सब शानदार रहा।।
अंत मे मुझे पढ़ना था मुझे अच्छा लगा कि मेरे अपने लोग जिनसे सबकुछ सीखा वह मेरी हर पंक्ति पर उल्लासित हो आशीर्वाद दे रहे थे..महाराणा बख्तावरसिंह कविता से जब शिखर कलश रखा तो शहादत के प्रति श्रद्धा के आंसू हर आंख से छलका..बलिदान के बहुमान में भारतमाता की जय से संकल्पित …सभी को प्रणाम आभार।
प्रारम्भिक संचालन भाई कन्हैया पड़ियार
स्वागत भाषण कवि परिचय Er Devendra Kumar Satpuda सर
आभार- भाई भीमाजी सोलंकी
भाई अनिल मोलवा… विजय लछेटा जी.. कान्हा मोलवा ..गोपाल सोलंकी जी…प्रिय मदन चोयल …केशुभाई… शांतिलाल हामड़ भैया… कनु चोयल जी..और सभीजन को एक सफल आयोजन की बधाई..
मुकेश_मोलवा_9893017703