राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति द्वारा जगदीश सोलंकी बेरा रेलीवाला बाली को प्रदान की आर्थिक सहयोग राशि।

बाली/  दिनांक 23/3/2020 को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति द्वारा प्रदान की गई 11000/(ग्यारह हजार )रूपये की सहयोग राशि राष्ट्रीय महासचिव श्रीमान गेनाराम जी सोलंकी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी जी परमार,राजस्थान अध्यक्ष श्रीमान प्रदीप जी गेहलोत, बाली नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमान लखमाराम जी मूलेवा व समाज सेवी श्री राजाराम जी गेहलोत की उपस्थिति में जगदीश सोलंकी स्व.श्री रताराम जी सोलंकी बेरा रेलीवाला बाली को इसके दादा-दादी की मौजूदगी में दी गई। जगदीश सोलंकी के माता-पिता दोनों नहीं है ।पिताजी की मृत्यु हो गई हैं।तथा माता छोडकर अन्यत्र नाते चली गई हैं।जगदीश का लालन-पालन इसके बुढे दादा-दादी मजदूरी करके करते है जिनकी स्थिति बहुत ही दयनीय है।ऐसी स्थिति में महासचिव के निवेदन करने पर आई माता माध्यमिक विधालय के संस्थापक श्रीमान हकारामजी सीरवी ने जगदीश की कक्षा 10th तक की स्कूल फीस व यूनिफॉर्म का तमाम खर्चा सत्र 2020-21 से स्वयं वहन करने की सहमति जताई। इस पुण्य कार्य पर नगरपालिका अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने स्कूल संस्थापक का आभार जताया व धन्यवाद दिया ।साथ ही सोलंकी परिवार व नगरपालिका अध्यक्ष श्री लकमारामजी ने राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति का इस पुण्य कार्य पर समिति की सराहना करते हुए आभार जताया तथा स्वय( अध्यक्ष) ने भी समिति मे जोडने हेतु निवेदन किया।क्योंकि समिति द्वारा एक माह में दो जरूरतमंद परिवारों को सहयोग देने पर समिति की सकारात्मक सोच व सराहनीय कार्य बताया। एक यह भी बात देखने को सामने आई कि ज्योहीं जगदीश के दादा दादी राशि दी त्योहि उनकी आंखो आंसुओं की मानो धाराए बहने लगी हो।

Recent Posts