राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया …..

समाजोपयोगी नये आविष्कारों के साथ कदमताल मिलाने की आवश्यकता : आगलेचा

माॅडल प्रदर्शनी के जरिए विद्यार्थियों ने दिया पवन ऊर्जा से विद्युत निर्माण व जल संरक्षण का संदेश

बिलाड़ा। आज का युग विज्ञान का युग है। हमें विज्ञान के प्रति सशक्त होकर नित नये  समाजोपयोगी अविष्कारों के साथ कदम से कदम मिलाने की आवश्यकता है। ये विचार नगर के श्री आईजी विद्या मंदिर सीनियर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित विज्ञान माॅडल एवं चार्ट प्रदर्शनी प्रतियोगिता के दौरान संस्था प्रधान मोहनलाल आगलेचा ने कहें। इस दौरान उन्होंने महान वैज्ञानिक डॉ सीवी रमण की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें विज्ञान को अपनी दिनचर्या में डालना चाहिए। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के चार्ट व मॉडल की सहायता से पवन ऊर्जा से विद्युत निर्माण, जल शुद्धिकरण व जल संरक्षण का संदेश देकर विज्ञान के नियम व सिद्धांतों को समझाया। इस दौरान विज्ञान विषय से जुुड़े अध्यापकों ने चार्ट व मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्र-छात्राओं की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन कानाराम सीरवी ने किया। इस अवसर पर भोलाराम राठौड़, गोपालदत्त शर्मा, ओमप्रकाश राठौड़, लादूराम मुलेवा, पुखराज बर्फा, विक्रम पंवार, जितेन्द्र राठौड़, सुरेश सिंगारिया, गीदाराम चौधरी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।…29.02.2020

Recent Posts