बिलाड़ा। कस्बे के श्री आईजी विद्या मंदिर सीनियर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दसवीं व बारहवीं में अध्ययनरत छात्रा खिलाड़ी बहनों दीपू सीरवी व अनु सीरवी के राज्य स्तरीय छात्रा वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटने पर विद्यालय परिवार द्वारा माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। संस्था प्रधान मोहनलाल आगलेचा ने बताया कि राबाउमावि, बारां में आयोजित 66वीं राज्य स्तरीय छात्रा वॉलीबॉल खेलकूद स्पर्धा में स्थानीय विद्यालय की इन दोनों बहनों ने जोधपुर जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन कर अपने विद्यालय व कस्बे का नाम रोशन किया। आगलेचा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय से अब तक 32 छात्रा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर तथा सैकड़ों की संख्या में राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने उम्दा खेल कौशल का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस अवसर सीरवी शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष दलपतसिंह हाम्बड़, सचिव मोहनलाल सीरवी, खेल प्रशिक्षक दीपिका सीरवी, सीता सीरवी, शारीरिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बींजाराम देवासी, प्रेमलता सीरवी, बाबूलाल राठौड़, भोलाराम राठौड़, गोपालदत्त शर्मा, सत्तार खान, ओमप्रकाश राठौड़ ने छात्रा खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।