राजस्थान:–19 अक्टूबर 2023 शाम को दूदौड़ में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल आगमन से पूर्व कोटवाल जमादारी एवं माताएं बहनें इंतजार करते हुए मिले, बहुत भव्य बधावा किया गया शाम को संध्या आरती तथा रात्रि में धर्म सभा में माताओं बहनों और बांडेरुओं ने पूर्ण मनोयोग से श्री आई माताजी के इतिहास को सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की। इसके बाद श्रद्धालु सीरवी भजन गायकों द्वारा रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया।

मारवाड़ जंक्शन तहसील मुख्यालय से 7 किमी दूर रिसाणिया,बाळी, भैसाणा, खारिया स्वामी, बिजलियावास, अखावास, हेमलियावास कला, रेवड़िया और चिरपटिया के मध्य पंचायत मुख्यालय का गांव है – *दूदौड़।*
छत्तीस कौम की सीरवी बाहुल्य बस्ती में लगभग 1000 घरों में मात्र माली और जाट नहीं है बाकी सभी जातियों के लोग यहां निवास करते हैं।
*दूदौड़ में सीरवी समाज के लगभग साढे चार सौ घर है* जिनमें देवड़ा, चोयल, गहलोत, परिहार, परिहरिया, राठौड़, बरफा, काग, सोलंकी, मुलेवा, भायल, सेपटा और आगलेचा यहां पर बसे हुए हैं।
*यहां पर श्री आई माताजी का मंदिर बहुत भव्य रूप में बना हुआ है मुख्य मंदिर श्वेत मार्बल में निर्मित है जिसके आगे बहुत बड़ा हॉल और उसके बाहर भरतपुर के बंसी पहाड़ में तोरण द्वार बने हुए हैं।*
इस मंदिर की *प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत २०७६ के वैशाख बदी तेरस, 02 मई 2019 वार गुरुवार* को श्री आई माता जी के धर्म रथ भैल और दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से संपन्न हुई थी।
इस बडेर के वर्तमान में *कोटवाल श्री गुणारामजी गहलोत, जमादारी श्री हेमाराम जी चोयल* और पुजारी के रूप में हेमाराम जी चोयल जमादारी ही श्री आई माता जी की पूजा अर्चना कर सराहनीय सेवा दे रहे हैं।
यहां से सरकारी नौकरी में श्री महेंद्र जी पुत्र श्री शेषाराम जी चोयल चेन्नई तमिलनाडु में सब इंस्पेक्टर है, श्री नेमाराम जी ढगलाराम जी चोयल भी चेन्नई में सब इंस्पेक्टर है। डॉक्टर सुरेश कुमार जी शेषाराम जी चोयल सोजत नगर में अपनी सेवा दे रहे हैं दलपत जी सूजाराम जी गहलोत लाटाड़ा में वरिष्ठ अध्यापक है, डॉ दिनेश जी जोगाराम जी चोयल पुणे में कैंसर विशेषज्ञ डाक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, डॉक्टर किशन जी (बीडीएस) पुत्र श्री तेजाराम जी देवड़ा पुणे में दांतों के डॉक्टर है। श्री दिनेश ढगलाराम जी चोयल का हाल ही में व्याख्याता पद पर चयन हुआ है, श्री अमराराम जी अचलाराम जी मोगरचा का वरिष्ठ अध्यापक में चयन हुआ है।श्री चेतन कुमार लखाराम जी का आर्टिलरी फौज में नासिक महाराष्ट्र में चयन हुआ है। पोकरराम जी देवड़ा के पुत्र श्री विशाल और श्री हरीश बेंगलुरु में सीए के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गणेशराम जी दल्लाराम जी परिहार पुणे में सीए बनकर समाज की सेवा कर रहे हैं, तथा श्रीमती पूजा धर्मपत्नी हरीश जी देवड़ा बेंगलुरु में एडवोकेट है तो जगदीश जी तिलोक राम जी गहलोत मुंबई में एडवोकेट के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
राजनीति में इस गांव में *स्वर्गीय देवाराम जी हुकमाराम जी गहलोत* दूदौड़ पंचायत के दो बार सरपंच रहे हैं, *श्री झालाराम जी पुत्र श्री रुगाराम जी देवड़ा,पोकरराम जी पुत्र श्री मगाराम जी चोयल तथा देवी धर्मपत्नी पोकरराम जी चोयल एक-एक बार सरपंच* रहे हैं। एवं ग्राम विकास के कार्य करवाए हैं। *श्रीमती पानी बाई मांगीलाल जी चोयल* वर्तमान में दूदौड़ पंचायत की *उपसरपंच* है।
व्यापार व्यवसाय में यहां से सीरवी बंधु बडौदा, सूरत, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और रुड़की में अपनी सफलता के झंडा गाड़ रहे हैं यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में मगाराम हीराजी बरफा बेंगलुरु, मिश्रीलाल जी जस्सा राम जी सोलंकी चनपटना बेंगलुरु, ढगलाराम जी केसाराम जी देवड़ा बेंगलुरु, सूजाराम जी देवाराम जी बेंगलुरू तथा स्वर्गीय जयरुप जी चोयल मुंबई गए।
गांव के विकास कार्य में देवाराम जी हुकमाराम जी गहलोत द्वारा खारिया स्वामी मार्ग पर प्याऊ का निर्माण करवाया, हंसाराम जी मगाराम जी देवड़ा द्वारा पीचका के पास अवाला का निर्माण करवाया और भंवर लाल जी चैना जी परिहार द्वारा ऊंटों के अवाले के पास कबूतरों का चबूतरा बनाया गया।
दक्षिण भारतीय नगरों के पदाधिकारी रूप में *श्री सुखाराम जी रामाजी गहलोत भोजापुर पुणे के अध्यक्ष रहे। सोनाराम जी कुशाल जी गहलोत वर्तमान समय में कालेवाडी पुणे बडेर के अध्यक्ष हैं। पूनाराम जी अचलाराम जी गहलोत कालेवाडी पुणे बडेर के सचिव है। श्री नारायण लाल जी ढगलाराम जी देवड़ा भोजापुर पुणे के सचिव है। दूदौड़ के पूर्व सरपंच झालाराम जी रुगाराम जी देवड़ा बलेपेट बडेर के नींव के पत्थर रहे और आप यहां पर अध्यक्ष रहे हैं।*
19 अक्टूबर 2023 शाम को दूदौड़ में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल आगमन से पूर्व कोटवाल जमादारी एवं माताएं बहनें इंतजार करते हुए मिले, बहुत भव्य बधावा किया गया शाम को संध्या आरती तथा रात्रि में धर्म सभा में माताओं बहनों और बांडेरुओं ने पूर्ण मनोयोग से श्री आई माताजी के इतिहास को सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की। इसके बाद श्रद्धालु सीरवी भजन गायकों द्वारा रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
मारवाड़ जंक्शन और सोजत के मध्य सीरवी समाज के बड़े ग्राम दूदौड़ के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आई माताजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts