राजस्थान:–लाम्बिया में 14 अक्टूबर 2023 को श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया शाम को संध्या आरती में काफ़ी श्रद्धालु उपस्थित रहे। रात्रि में धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें बहुत अच्छी संख्या में माताएं बहनें एवं बांडेरु पधारे

पाली जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय से 20 किमी दूर आकड़ावास, पड़ासला खुर्द, बाणियावास, पड़ासला कलां, नीम्बला खेड़ा, रावलवास, बालेलाव, सांकड़ा और खाती खेड़ा के बीच पंचायत मुख्यालय का गांव है- *लाम्बिया।*
छत्तीस कौम के लगभग 700 घर की बस्ती में सीरवी, चौकीदार, देवासी, कुम्हार, मेघवाल, भील, जैन, सुनार, दरोगा, ब्राह्मण, दरजी, वैष्णव, गोस्वामी, माली,घांची, राजपूत, कारीगर, गाडोलिया लौहार, नाई, हरिजन, सरगरा, ढोली आदि यहां बसे हुए हैं।
लांबिया गांव में सीरवी समाज के लगभग 200 घर है जिनमें भायल, चोयल, सोलंकी, मुलेवा, गहलोत, सानपुरा, पंवार, काग और लचेटा गौत्र के सीरवी यहां निवास कर रहे हैं।
यहां पर श्री आई माताजी का मंदिर (बडेर) बहुत भव्य बना हुआ है, शानदार चित्रकारी करवाई हुई है, अम्बे मैया की मनोहारी प्रतिमा सबको मंत्रमुग्ध करती हैं यहां पर श्री आई माताजी मंदिर की *प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत २०७६ जेठ बदी छठ, 25 मई 2019 को श्री आई माता जी के धर्म रथ भैल और दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से संपन्न हुई थी।*
*यहां पर वर्तमान में कोटवाल भीकाराम की भगाजी चोयल, जमादारी हरजीराम जी नेकाराम जी चोयल एवं पुजारी मांगीलाल जी भानाजी गहलोत* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
*श्री आई माताजी मंदिर निर्माण के लिए श्री भूराराम जी घीसाराम जी चोयल, बाबूलाल जी इंदाराम जी चोयल और वेनाराम जी लकमाराम जी चोयल ने अपने मकान की जगह का भूभाग भेंट किया तथा घीसूलाल जी मानाजी चोयल ने 20 गुना 65 वर्ग फीट का बना हुआ मकान श्री माताजी मंदिर के नाम भेंट किया है।* भेंटकर्ता सभी चोयल परिवार द्वारा श्री आई माताजी मंदिर लाम्बिया के लिए किया हुआ त्याग पीढ़ियों तक याद किया जाएगा।
यहां पर सरकारी नौकरी में कन्हैया लाल जी गहलोत ग्राम सेवा सहकारी समिति के मैनेजर रहे हैं,और वर्तमान में इन्हें वापस नियुक्त किया हुआ है। लुंबाराम जी स्वरूप राम जी चोयल (बैंक मैनेजर) अर्बन बैंक, रानी में रहे हैं। पेमाराम जी स्वरूप जी चोयल बाड़सा में अध्यापक है, मोहनलाल जी वेनाराम जी भायल बाड़सा में अध्यापक है, भेराराम जी दीपाजी चोयल पोस्ट ऑफिस में बाबू है। मंजू धर्मपत्नी भैराराम जी चोयल कोऑपरेटिव बैंक में बाबू है। रमेशजी अमराराम जी चोयल रेलवे में बाबू है, उत्तम खरताराम जी चोयल रेलवे में पुणे में कार्यरत है। और मोहनलाल शेराजी भायल टेलीफोन विभाग में लाइनमैन है।
स्थानीय गांव से राजनीति में स्वर्गीय नगाराम जी लचेटा एवं स्वर्गीय श्री खरताराम जी चोयल सरपंच रहे ,आपके बाद में स्वरूप राम जी पुत्र श्री रूगाराम जी चोयल 10 वर्ष तक लाम्बिया के सरपंच रहे, आप कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी के भी अध्यक्ष रहे,आप आज भी ग्राम विकास के लिए अग्रणी भूमिका में रहते हैं। पोकर राम जी भायल वर्तमान में कोऑपरेटिव सोसाइटी लाम्बिया के अध्यक्ष है।
स्थानीय गांव लाम्बिया में श्री आई माताजी मंदिर का ट्रस्ट बना हुआ है जिसके अध्यक्ष *दल्लाराम जी खरता जी चोयल थे, वर्तमान में श्री बाबूलाल जी इंदाराम जी चोयल को अध्यक्ष चुना गया है सचिव श्री मांगीलाल जी पुखराज जी सोलंकी तथा कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल जी भगाराम जी गहलोत अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।*
*लांबिया गांव आसपास के क्षेत्र में गुलाराम जी महाराज के त्याग और तपस्या के रूप में गुला महाराज जी की नगरी के रूप में जाना जाता है।* गुला महाराज ने विक्रम संवत्२०२४ में पूर्व सूचना दे दी और घर में समाधिस्थ हो गये आपके द्वारा बताए स्थल पर आपको समाधि दी गई। आसपास के 10- 12 गांव में घर-घर में आपके भक्त है, आपका इस पूरे क्षेत्र में जबरदस्त प्रभाव है और इन सभी गांवों के सीरवी बंधुओं के द्वारा यहां पर गुला महाराज का ट्रस्ट बनाया हुआ है, जिसमें आपकी समाधि के साथ-साथ बहुत लंबा चौड़ा न्याति नौहरा तैयार किया गया है, जिनमें तीन मंजिला बड़े हॉल और सभी तरह की सुविधा युक्त बहुत लंबा चौड़ा चौक भी है और बड़े से बड़े सामाजिक समारोह के लिए सभी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं यहां पर है।
*इस ट्रस्ट के वर्तमान में अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी शेराजी भायल है, सचिव मांगीलाल जी हाम्बड़ केनपुरा से हैं और व्यवस्थापक पोकरराम जी भायल अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे है।* यहां पर *स्वर्गीय श्री लालाराम जी भायल ठेकेदार* ने पूर्ण मनोयोग से ट्रस्ट विकास में अध्यक्षीय भूमिका निभाई, जिन्हें आज भी सभी याद करते हैं।
लांबिया से व्यापार व्यवसाय के लिए सीरवी बंधु दक्षिण भारत के अहमदाबाद, वापी, सूरत, मुंबई, अंकलेश्वर, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में बसे हुए हैं।
यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में ढलाराम जी चेलाराम जी भायल, श्री शेषाराम जी नेनाराम जी भायल, श्री मोहनलाल जी मगाजी चोयल, श्री घीसूलाल जी मानाराम जी चोयल और श्री प्रकाश जी भीकाजी गहलोत पुणे मुख्य है। इस गांव की विशेषता यह है कि सबने श्रीगणेश पूना से ही किया है।
लाम्बिया गांव में विकास कार्य में प्रकाश जी भीकाजी गहलोत ने विद्यालय में प्याऊ का निर्माण करवाया और अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर को एयरकंडीशन करवाया। गणेश राम जी गंगाराम जी प्रवीण जी चोयल ने आकड़ावास मार्ग पर भव्य ग्राम द्वार बनवाया। रमेश जी चुन्नीलाल जी भायल ने बालेलाव मार्ग पर भव्य द्वार का निर्माण करवाया। भूराराम जी घीसाराम जी चोयल और प्रकाश जी भीखाराम जी गहलोत ने लाखोटिया तालाब पर अवाला निर्माण करवाया।
दक्षिण भारत के संगठनों के पदाधिकारी रूप में श्री प्रकाश जी पुत्र श्री भीकाराम जी गेहलोत भोजापुर बडेर के अध्यक्ष रहे।
श्री शेषाराम नैनाजी भायल कोथरुड मंदिर के सचिव रहे और उसके बाद आपने अध्यक्ष पद को सुशोभित किया।आप कासरवाड़ी बडेर के शिलान्यास सन् 1993 से 2005 तक सह-सचिव फिर 2005 से 2022 तक सचिव पद पर आसीन रहे। अभी आप यहां पर कोषाध्यक्ष पद का दायित्व निर्वहन कर रहे है। आप संत श्री गुलारामजी महाराज ट्रस्ट लाम्बिया के भी अध्यक्ष रहे हैं। तथा पुणे पश्चिम व्यापारी संगठन पुणे के आप उपाध्यक्ष रहे हैं।
लाम्बिया में 14 अक्टूबर 2023 को श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया शाम को संध्या आरती में काफ़ी श्रद्धालु उपस्थित रहे। रात्रि में धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें बहुत अच्छी संख्या में माताएं बहनें एवं बांडेरु पधारे तथा साढ़े आठ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक तीन घण्टे श्री आई माताजी का इतिहास, दीवान रोहितदास जी, दीवान हरिदास जी,सती कागण माजी,जति भगा बाबा जी पंवार और मीडिया भैलिया के परचों को सुनकर श्री आई पंथ पर गर्व किया।
परम तपस्वी गुलामहाराज की पुण्यभूमि लाम्बिया को कोटि कोटि नमन करते हुए मां श्री आई माताजी एवं गुलामहाराज जी से सीरवी समाज लाम्बिया के सतत विकास की कामना के साथ लाम्बिया धाम की चंहुओर प्रसिद्धि की कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts