राजस्थान:–पाली तहसील मुख्यालय से 18 किमी दूर गुंदोज, सोनाईमांजी, गुड़ा नारकान, सपरा, सापुनी, टेवाली, ठाकुरला, गुड़ा बिच्छू, सुभाष नगर और अंबा नगर के मध्य पंचायत मुख्यालय का गांव है- सोडावास

पाली तहसील मुख्यालय से 18 किमी दूर गुंदोज, सोनाईमांजी, गुड़ा नारकान, सपरा, सापुनी, टेवाली, ठाकुरला, गुड़ा बिच्छू, सुभाष नगर और अंबा नगर के मध्य पंचायत मुख्यालय का गांव है- *सोडावास*।
छत्तीस कौम के *लगभग 450 घर की बस्ती में सीरवी समाज की बहुलता है*। इनके अलावा देवासी, मेघवाल, सरगरा, दिसांतरी जोशी, ब्राहमण, चारण, राजपूत, रावणा राजपूत, नाई, दर्जी और कुम्हार यहां पर बसते हैं।
*सीरवी समाज के यहां पर लगभग 200 घर है,* जिनमें *आधे से अधिक काग गौत्र* के घर हैं। अन्य गौत्र में बरफा, लचेटा, सोलंकी और राठौड़ यहां पर बसे हुए हैं।
यहां पर श्री आई माताजी का बडेर पक्का एवं बहुत भव्य बना हुआ है जो मुख्य सड़क मार्ग एवं बस स्टैंड से दस कदम की दूरी पर मुख्य बाजार में बना हुआ है। मंदिर के सामने बड़ा हाॅल है आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध है। यहां पर बडेर की *प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत २०७० वैशाख सुदी पंचमी, दिनांक 15 मई 2013 को श्री आई माता जी के धर्म रथ भैल और परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से संपन्न हुई।*
श्री आई माता जी के मंदिर के अलावा यहां दो बीघा भूमि न्याति नौहरा के लिए ली हुई है। जिसमें निर्माण कार्य करवाया जाना है।
यहां पर वर्तमान में *कोटवाल श्री केरारामजी छैलाजी काग, जमादारी भीमाराम जी मेगाराम जी काग और पुजारी श्री छोगाराम जी आशाजी काग* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे है।
सरकारी नौकरी में यहां से *श्री भीमाराम जी मेगाराम जी काग राजस्थान पुलिस पाली में एएसआई के पद पर कार्यरत है, आपके छोटे भाई श्री गमनाराम जी मेगाराम जी काग भी राजस्थान पुलिस पाली में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। श्रवण कुमार जी भंवरलाल जी काग जलदाय विभाग में जेईएन* के पद पर कार्यरत है।
राजनीति में भी सोडावास में सीरवी समाज का बड़ा नाम रहा है। श्री *अचलारामजी मोतीजी काग पंचायत समिति पाली के उप प्रधान रहे हैं। आप सोडावास के सरपंच भी रहे हैं। श्रीमती चंपा बाई दीपाराम जी काग सोडावास की सरपंच रही, श्री गंगाराम जी मोतीजी काग पंचायत समिति सदस्य रहे, श्रीमती राधा छोगारामजी काग वर्तमान में सोडावास की सरपंच है। श्री वोराराम जी दीपाजी काग भाजपा पाली मंडल अध्यक्ष* पद को सुशोभित कर रहे हैं।
यहां से व्यापार व्यवसाय हेतु सोडावास, पाली, नीमराना, बद्दी, सिलवासा, मुंबई, पूना और बंगलौर में अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं।
यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में श्री वरदाराम जी कसनाजी काग और कालूरामजी उदाजी काग मुंबई मुख्य है।
ग्राम विकास के कार्य में सबकी जुबां पर *प्रमुख नाम है श्री रामलाल जी मोडाराम जी काग*।आप द्वारा विद्यालय का प्रवेश द्वार बनवाया गया, विद्यालय में विद्युत फिटिंग,सभी कक्ष में पंखे लगवाना, सभी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण तथा विद्यालय को इन्वर्टर भेंट किया गया और विद्यालय विकास के लिए हर समय तैयार रहते हैं।आप द्वारा श्री जीजीवड़ डायलाना मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पश्चात वार्षिक मेले में प्रसादी का पुण्य लाभ भी अर्जित किया है। *श्री पन्नाराम जी नारायण जी काग* ने सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरण किए। *श्री केसाराम जी मन्नाराम जी काग* ने विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए आप द्वारा श्री आईजी विद्यापीठ जवाली में छात्राओं को 300 स्कूल बैग वितरण किए। श्री *दीपाराम जी मन्नाराम जी काग* द्वारा श्री आईजी विद्यापीठ जवाली में स्टाफ क्वार्टर का निर्माण करवाया गया।
दक्षिण भारत में बडेर के पदाधिकारियों में श्री रामलाल जी मोडाजी काग सिलवासा बडेर के अध्यक्ष पद पर आसीन रहे, वर्तमान में उपाध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं। श्री भंवरलाल जी कूपाजी काग वर्तमान में जनता कालोनी पाली बडेर के उपाध्यक्ष पद पर आसीन है। सोडावास में नींव के पत्थर रुप में *श्री मेगाराम जी काग* किराणा स्टोर अच्छे सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
सोडावास में 16 नवंबर 2023 को श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का भव्य बधावा किया गया रात में धर्म सभा का भी विशाल स्तर पर आयोजन हुआ जिसमें माताओं बहनों और बांडेरुओं ने सीरवी समाज के इतिहास और श्री आई माताजी के इतिहास को सुना एवं प्रसन्नता व्यक्त की।
सीरवी समाज सोडावास के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts