जैतारण में राष्ट्रीय सीरवी समाज की प्रतिभा गौरव का पैतृक गांव आगेवा बढेर परिसर प्रांगण में भारतीय प्रसासनिक सिविल सेवा IAS में 463 रेंक हासिल कर चयन होने पर श्री सुनिल सोलंकी का आज शुक्रवार दिनांक 7 अगस्त को सीरवी समाज आगेवा बढेर के कोटवाल जिम्मेदारी श्री भूराराम चोयल,पंचगण श्री हगाराम पंवार, श्री मानिगराम,श्री ढगलाराम पंवार, श्री भोमाराम चोयल, श्री भेराराम ,गरणिया भाजपा मंडल के अध्यक्ष श्री धर्माराम( LIC) पंवार ,अध्यापक श्री लिखमाराम सोलंकी ,कोयम्बटूर तमिलनाडु सीरवी समाज के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य व बीजेपी कार्यकर्ता श्री होमाराम बर्फा ( राजू भाई) नवयुवक मंडल के कार्यकारिणी सदस्य श्री नारायण लाल लचेटा,श्री होमाराम लचेटा श्री मल्लाराम भायल, श्री मंगलाराम सोंलकी, श्रीधर्माराम चोयल, श्रीलक्ष्मण राम पंवार, श्री मांगीलाल,श्री धर्माराम सोलंकी,धर्माराम राठौड़,,श्री तुलछाराम लचेटा, ओर आगेवा गौशाला अध्यक्ष श्री मंगलराम लचेटा ,सचिव श्री हेमाराम सेपटा व अन्य गणमान्य समाजी बंधुओं द्वारा जोरदार स्वागत कर बढेर परिसर में साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इससे पहले श्री सुनील सोंलकी ने माताजी के चरणों में नतमस्तक कर माताजी को नारियल चढ़ा कर पूजा अर्चना की, साथ ही आई माताजी का आशीर्वाद प्राप्त किया, श्री सुनील सोलंकी ने कहा कि बचपन से गांव के सभी समाजी बन्धुओ का हमेशा प्यार, स्नेह ओर आशीर्वाद रहा। आज जिस तरह से बढेर सीरवी समाज के पिता तुल्य व भाइयो द्वारा सम्मानित करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य प्राप्त हुआ जो मेरे पैतृक गांव में सभी समुदायों द्वारा पिछले तीन दिनों सम्मान मिला,जो में अपने आप को धन्य मानता हूँ।। श्री धर्मेंद्र पंवार ने कहा कि 2010 में पिता का स्वर्गवास के बाद इनके कंधे पर बहुत बड़ा भार आ गया और विषय परिस्थितियों में बहुत ही बड़े सयंम ओर शालीनता से व आत्मविश्वास के साथ पढाई में लगे रहे आज ये परीक्षा परिणाम सामने है। अध्यापक श्री लिखमाराम सोलंकी ने कहा कि 2017 में भी श्री सुनील सोलंकी के दादाजी श्री स्व किशनारामजी का भी स्वर्गलोक होने से ओर ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ने पर भी हमेशा एक किसान के बेटे की भांति हर परिस्थितियों का सामना कर आज माँ आईजी के आशीर्वाद से ये मुकाम हासिल किया। हमेशा दादीजी व माता का ख्याल रखते हुए उनके मार्गदर्शनो से आज ये सफलता प्राप्त की। श्री होमाराम बर्फा (राजू भाई)ने कहा कि श्री सुनील सोलंकी की बहन रेखा भी वर्तमान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है वो भी इस मुकाम को जरूर हासिल करेगी,क्योंकि उस बेटी का भी शिक्षा में अच्छे परिणाम आये । अंत मे सभी पंच गणो व नवयुवक मंडल के सभी कार्य कारिणी सदस्यों ने खूब स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की।। ये जानकारी दुर्गाराम सीरवी पंवार ने दी।।