राजस्थानी महिलाओं ने की शीतला माता की पूजा अर्चना

हासन। राजस्थानी समुदाय की महिलाओं ने बुधवार को माँ शीतला की पूजा की व ठंडे पकवानों का भोग लगाया। महिलाएं अलसुबह घरों से हाथों में पूजन की थाली लिए माँ के भजन गाती हिरेसावे ग्राम स्थित बिसलुमारम्मा शीतला माता मंदिर पहुंची। उन्होंने सबसे पहले पथवारी की पूजा की। बाद में शीतला को मीठे चावल, कढ़ी, पकौड़ी,दाल,पूड़ी का भोग लगाया, पूजन की तैयारी महिलाओं ने एक दिन पहले मंगलवार को ही कर ली थी। सभी व्यंजन पर्व की पूर्व संध्या पर बनाए गए। यह पर्व रंगपंचमी से आरम्भ होकर अष्टमी तक मनाया जाता हैं। यह जानकारी रमेश सीरवी दाता ने दी।

 

Recent Posts