रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट लिगराजपुरम, संस्था द्वारा….

कर्नाटक। सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट लिगराजपुरम, संस्था द्वारा दिनांक 7 जून 2020, रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री नारायण लाल व सचिव श्री किशन लाल चोयल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर 50 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया,जिसमें मंच का प्रोत्साहन मिलने से महिलाओं ने भी पहली बार रक्तदान किया। कुल 50 यूनिट रक्त कर्नाटक ब्लड बैंक को सुप्रत किया।

इस अवसर पर नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष श्री दिनेश राठौड़ ने बताया कि रक्तदान विश्व का सबसे बड़ा दान है। यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि इस बार प्रथम हमारे संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करवाती है। रक्त दान शिविर आयोजन करने का संस्था का उद्देश्य रक्त दान पर जनचेतना एवम जनजागरूकता लाना है। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का रहा है। इस मौके पर श्री बाबूलाल मुलेवा,श्री लक्ष्मण सोलंकी,श्री बाबुलाल भायल,श्री लक्ष्मण राठौड़,श्री सुरेश राठौड़,श्री दिलीप पवार,श्री प्रदीप काग,श्री मनीष ग़ेलोत व कार्यकारिणी आदि उपस्थित थे।

उक्त जानकारी- श्री हनुमान राठौड़ ( पूर्व सह सचिव- लिंगराजपूरम )

 

Recent Posts