रक्तदान शिविर में लिया बढ़-चढ़कर भाग, रक्त दान एक देखभाल और स्वस्थ दुनिया बनाने के लिए प्यार और सहानुभूति के मूल्यों को बढ़ावा देता है

कुक्षी (मध्यप्रदेश ) : क्षत्रिय सिर्वी समाज युवा संगठन के तत्वावधान में रविवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया। महिलाओं ने भी रक्तदान कर अपनी भागीदारी निभाई।आई माताजी के प्रकटोत्सव व गणेशोत्सव के शुभ अवसर आयोजित इस शिविर का शुभारंभ समाज के प्रदेश संरक्षक डॉ यूके भायल,प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत,कोषाध्यक्ष रमेश काग,सिर्वी समाज सकल पंच समिति सदस्य गोमाजी सेफ्टा, कैलाश कोटवाल, मंगाजी बर्फा,तहसील अध्यक्ष विक्रम चोयल के कर कमलों से आई माता जी के पूजन के साथ हुआ। सुबह से लेकर 4 बजे तक चले शिविर में 93 पुरुषों व 13 महिलाओं सहित कुल 106 यूनिट का रक्तदान दानदाताओं द्वारा किया गया।युवा संगठन के सदस्य मनोज काग व युवराज सेप्टा ने बताया कि श्री आई माता मंदिर चौक में आयोजित इस शिविर मे उम्मीद से ज्यादा यूनिट का रक्तदान हुआ। रक्तदान की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर यूके भायल ने कहा कि अपने शरीर से निकली हुई रक्त की बूंदों से किसी का जीवन सवरता है इससे बड़कर कोई दान हो नहीं सकता ।हमें जीवन में वर्ष भर में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।युवा संगठन ने इस पहल से औरो के जीवन को संवारने की महत्वपूर्ण पहल की है। शिविर मे बड़वानी से पधारी ब्लड संग्रहित टीम के सदस्य मनिष पांचाल,मधुसुदन सोनी,हेमंत वर्मा,शेलेंद्र यादव, युवा पार्षद संजय सिर्वी सहित युवा संगठन की पुरी टीम का सरहनीय सहयोग रहा। शिविर की सफलता मे योगदान प्रदाय करने वालो के प्रति युवा संगठन के नगर इकाई अध्यक्ष संजय चौधरी ने आभार व्यक्त किया।
मनोज सिर्वी,कुक्षी
प्रतिनिधि
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम

Recent Posts