मैसूरु/ आईजी क्षत्रीय सीरवी विकास सेवा समिति का पांचवा महाअधिवेशन मैसूरु में संपन्न हुआ l सम्मेलन में पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, मैसूरु क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं सीरवी समाज के अनेक भामाशाहो ने भाग लिया l हल्लतकेरी स्थित श्रीआईमाता मंदिर (वडेर भवन) में 8 दिसंबर शनिवार को भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमे स्थानीय भजन कलाकार लाबुराम गहलोत मलहोली एवं मगराम बुकनकैरे वालों ने अपनी मधुर एवं सुरीली आवाज से भक्तिमय वातावरण में श्रोतागण को नाचने के लिये मजबूर कर दिया l 9 दिसंबर रविवार की सुबह को श्री आईमाता जी की पुजा अर्चना एवं आरती कर स्वागत भाषण से अधिवेशन का शुभारंभ किया गया l इस वार्षिक अधिवेशन में समाज के उत्थान हेतु कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई l श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति द्वारा समाजहित में किये गए कार्यो की समिति द्वारा सम्पूर्ण जानकारी समाज बंधुओ को विस्तृत विवरण के साथ अवगत कराया गया l श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति के अध्यक्ष श्री भैराराम जी हाम्बड़ एवं कर्नाटक सीरवी समाज हल्लदकेरी के अध्यक्ष श्री अब्बाराम मुलेवा द्वारा अधिवेशन में पधारे सभी मेहमान एवं भामाशाहो का स्वागत सत्कार किया l अधिवेशन में श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति के कार्यकारिणी सदस्यों ने तन मन धन से सहयोग दिया l पाली के नारलाई धाम के पधारे सद्गुरू श्री भंवर महाराज, तमिलनाडु ज्वैलर्स एवं पॉनब्रोकर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष स्वामी श्री तेजानंदजी महाराज, पाली जिले से भाजपा युवा नेता सुनील चोयल, सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत के संपादक प्रवीण राठौड़, एवं हेमाराम टुमकुर ने अपने विचार व्यक्त किये l समिति के अध्यक्ष भेराराम हाम्बड़, जगदीश सोलंकी, करमाराम परिहार, बुधराम बर्फा गुदड़राम काग, संपादक भीमाराम सोलंकी पुणे, हैदराबाद से पधारे भीकाराम गेहलोत, भगवानराम राठौड़, जगदीश सोलंकी, अशोक गहलोत, चेलाराम बर्फा एवं चेन्नई से रूपाराम राठौड़, प्रवीण सिंह राठौड़,राजेश गहलोत तथा मैसूरु से महेंद्र चोयल,दलपत अगलेचा आदि उपस्थित रहे l पूर्व सचिव मंगलाराम काग पूर्व सचिव ने मंचीय प्रोग्राम को व्यवस्थित रुप से संचालन कर आयोजन को सफल बनाया ।