चेन्नई ! श्री सीरवी समाज सेवा संघ, रामापुरम चेन्नई के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए की सहयोग राशि चेक के माध्यम से दी है। अध्यक्ष जयराम हाम्बड़ ने कहा कि उन्होंने सरकार से कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव मदद की पेशकश की है। सचिव मांगीलाल चोयल ने बताया की कर्फ्यू होने से दैनिक मजदूर और तमाम ऐसे लोगों की कमाई पूरी तरह से बंद है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने का एक मात्र तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है। उन्होंने कहा कि कमेेटी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष को राशि दी गई है, जिससे इस महामारी से लोगों को निजात दिलाने में सहायक हो सके। उन्होंने लोगों से भी इस महामारी में आगे आकर जरूरत मंदों की सहायता करने की अपील की है।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों सहित कई अन्य एरिया प्रतिनिधि भी मौजुद रहे । उक्त जानकारी,सलाहकार जितेन्द्र गहलोत द्वारा प्राप्त की गयी हैं।
प्रस्तुति- सुरेश सीरवी सिन्दडा़ ( चैन्नई )