सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के तत्वावधान में संचालित सीरवी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति द्वारा आज स्थानीय सीरवी समाज बगेची में स्थित एस जे डी पब्लिक स्कूल में पांचवे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया! यह आयोजन स्व.श्री बाबूलाल जी परिहार की मधुर स्मृति में आयोजित किया गया! कार्यक्रम का शुभारंभ भामाशाह श्रीमती मांगीदेवी परिहार द्वारा किया गया! सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा अध्यक्ष श्री तरुण मुलेवा, सीरवी चिकित्सा एवम स्वास्थ्य समिति प्रभारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 432 रक्तवीरो ने रक्तदान किया! शिविर में कुल 27 महिलाओ ने भी रक्तदान किया! इस अवसर कुल 4 दम्पतियों ने भी रक्तदान किया! शिविर में मथुरादास माथुर जोधपुर ब्लड बैंक को 181, पारस ब्लड बैंक ,जोधपुर को 171 जबकि बांगड़ ब्लड बैंक पाली द्वारा 80 ब्लड यूनिट्स संग्रहित किया गया! इस शिविर में सर्व समुदाय के लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया! मातृशक्ति एवं युवावर्ग भी रक्तदान हेतु आगे आये! शिविर को सफल बनाने में बिलाड़ा के समस्त समाज सेवी संगठनों ने अपना योगदान प्रदान किया! इस अवसर पर
कृषि वि वि जोधपुर के कुलपति महोदय श्री बी.आर.चौधरी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री दुडाराम खोखर, नगरपालिका बिलाड़ा अध्यक्ष श्री रूपसिंह परिहार, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण राम पटेल, डी.वाई.एस.पी श्री हेमंत नोगिया, तहसीलदार श्री ताराचंद प्रजापत, पूर्व राजस्व मंत्री श्री मिश्रीलाल चौधरी, भावी संरपच श्री सुराराम सीरवी, जल दाय विभाग एईन श्री प्रकाश चौहान, प्रदेश पूर्व प्रवक्ता (यूथ कॉंग्रेस ) श्री मोहम्बत सिंह , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मदनसिंह राठौड़, श्री मनोहर सिंह हामबड़, सीरवी समाज कोटवाल श्री प्रेमसिंह हामबड़, डॉ स्वरूप राम चौधरी, डॉ के बी गर्ग, डॉ दिनेश सोलंकी, डॉ ताराचंद रामावत, डॉ राकेश गहलोत, सीरवी समाज बंगलुरू परगना समिति संरक्षक श्री गोपाराम काग,पूर्व उपाध्यक्ष श्री नारायण लाल चांदावत, एम.डी.एम ब्लड बैंक प्रभारी श्रीमती सुमित्रा चौधरी, पाली ब्लड बैंक प्रभारी डॉ श्री मांगीलाल चौधरी, पारस ब्लड बैंक,जोधपुर प्रभारी श्री एस.एस. सिसोदिया, किसान नेता श्री शैतान सिंह राठौड़, प्रधानाचार्य श्री मोहन लाल आगलेचा, निजी शिक्षण संस्थान बिलाड़ा अध्यक्ष श्री प्रदीप कृपलानी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री भीरम राम विश्नोई, सीरवी शिक्षा समिति सचिव श्री मोहन लाल राठौड़, श्री जोधाराम बर्फा, पूर्व अध्यक्ष श्री देवीसिंह भिंवराज, एस. जे. डी. पब्लिक स्कूल संयोजक श्री भीयाराम बर्फा, शिक्षाविद श्री गोविंद काग, श्री किशन परिहार, गंगामैया तीर्थ विकास समिति अध्यक्ष श्री मिश्री लाल हामबड़, मुख्यमंत्री पूर्व सचिव श्री धुरेन्द्र मेघवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री आंनद आगलेचा, कृषि उपज मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह राठौड़, श्री चुतराराम परिहार,समाज सेवी श्री भंवर लाल सांगर, श्री जयराम लालावत, श्री रतन लालावत, पूर्व डेरी चैयरमैन श्री रतन लाल , एडवोकेट श्री मोहनलाल चौधरी, श्री अर्जुन मुलेवा एवम समस्त वार्ड पार्षद गण ,समस्त नवयुवक मंडल कार्यकारिणी सदस्य एवम सक्रिय सदस्य सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे!