मध्य प्रदेश ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में युवाओं की बैठक संपन्न हुई

मध्यप्रदेश/बड़वानी/तलवाड़ा- जूना पूरा मंदिर मे ठीक 7:30 बजे मीटिंग का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ उस में पधारे सभी युवा साथियों का मैं आभार व्यक्त करता हूं एवं वहां पर विशेषकर तीन बिंदुओं पर चर्चा की गई सबसे पहले मासिक बिजी पर माताजी की आई में हर घर से सभी को उपस्थित होना अनिवार्य बताया गया
नंबर दो अचानक हमारे देश में प्राण घाती वायरस जिसका नाम कोरोना वायरस है वह ना जाने कब कहां कैसे पहुंच जाए इससे पहले हमें उससे निपटने के लिए तैयार होना है उसके लिए 13 तारीख को हमारे ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में सुबह 10:00 बजे नयापुरा मंदिर मैं बाहर से कुछ डॉक्टर आएंगे एवं उस वायरस से बचने के लिए कुछ ट्रीटमेंट भी साथ में लेकर आएंगे और उस टिटमैन को हमें प्रत्येक घर जाकर बांटना है जिससे कि हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता वायरस से लड़ने के लिए बढ़ जाएगी
तीसरा नंबर सप्तमी पर जो होली खेली जाती हैं उसे कुछ नया रूप देते हुए यह निर्णय लिया गया कि पक्के रंग को छोड़कर हो सके तो गुलाल से सभी होली खेले जिससे कि जो त्यौहार मना रहे हैं उसमें और भी अधिक मजा आएगा एवं पक्के कलर से होने वाले साइड इफेक्ट से भी बचा जाएगा

Recent Posts