राजगढ़। श्रीआईजी जनकल्याण साख सहकारी संस्था मर्या. के नए परिसर का शुभारंभ गुरूवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य श्री पुरूषोतमजी भारद्वाज, सिर्वी महासभा प्रांतीय अध्यक्ष कैलाशजी मुकाती, मुकेश गहलोत प्रान्तीय मीडीया प्रभारी थे। अतिथियों के तत्वावधान में शक्तिस्वरूपा नव कन्याओं द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य श्री भारद्वाज ने कहा कि परिवर्तन संसार का नियम हैं, लेकिन किसी भी काम शुरूआत छोटे स्तर से होती हैं। यदि वह काम ईमानदारी से किया जाएं निश्चित ही हमें सफलता मिलती हैं। श्रीआईजी संस्था इसका ताजा उदाहरण हैं। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने कहा कि संस्था निरंतर प्रगति करते हुए क्षेत्र की श्रेष्ठ क्रेडिट संस्था के रूप में उभर कर आई है। खासकर ऋणवसुली की रीति और नीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 97 प्रतिषत तक नियमित ऋण वसूली ने सदस्यों के विश्वास को द्रढ़ किया हैं। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में जमा एवं ऋण के आधार पर 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ। उपाध्यक्ष अरविंद सिंदड़ा ने संस्था की नींव से लेकर अभी तक के 5 वर्ष के सफर की उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में नारायण पंवार, गोपाल सोनी, हरिराम सिंदड़ा, विजय लछेटा, कान्हालाल चोयल, शंकर बर्फा, प्रकाश बर्फा।, वरदीचंद चोयल, बाबुलाल चौधरी सचिन कुशवाह, अनिल जैन, नितेश गेहलोत, नवीन सक्सेना, दीपिका काग, प्रभु पंवार, संजय चोयल, धन्नालाल काग आदि मौजूद थे। आभार प्रबंधक दीपक हामड़ ने व्यक्त किया।