बैल के ग्यारह नियमो में बसा आईपंथ …..
बैल को बांध कर करे माताजी के नियमो का पालन तभी अपना अपने परिवार व समाज का होगा मजबूत विकास….भगवान जी लछेटा इंदौर
(डेहरी की हलचल मुकेश गेहलोत)
अखिल भारतीय सिर्वी समाज तहसील संगठन कुक्षी के तत्वावधान में श्री आईमाताजी मंदिर परिसर डेहरी में आयोजित कार्यक्रम मंडल स्तरीय व्याख्यान विषय गौरवशाली आईपन्थ को संबोधित करते हुवे मुख्य वक्ता CAश्री भगवानजी लछेटा इंदौर ने कहा बैल के ग्यारह नियमो में बसा है आईपन्त और हर सिर्वी को हाथ ओर मातृशक्ति को गले मे बैल बाँधनी चाहिए और उसका पालन करने से अपना,अपने परिवर व समाज का मजबूत विकास होगा।श्री लछेटा ने 2 घण्टे के अपने उद्बोधन में आईपन्त के इतिहास में माताजी के जन्म,माताजी के बचपन,माताजी के चमत्कार से लगाकर माताजी में वर्तमान प्रसिद्ध स्थल,दिवानजी वंशावली,दिवानजी परम्परा,दीवानजी चमत्कार,दीवानजी के कार्यो से लगाकर वर्तमान दिवान साहब जीवन परिचय के अलावा सिर्वी समाज की उत्तपत्ति से लगाकर समाज कैसे राजस्थान से पूरे देश मे जा बसा ओर आज किस परिवेश में देश के कोने कोने में कहा कहा खड़ा है साथ ही वर्तमान बडेरो,समाज की परम्पराओ,ओर समाज मे हमारी भूमिका ओर हमारे कर्तव्य के बारे में विस्तृत विस्तार से अपनी बात समाज के बीच रखी ओर उपस्थित समाजजनों ने पूरे मन के साथ सुना।डेहरी बाकी बाग टांडा खण्ड स्तरीय इस व्याख्यान कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता डेहरी के वरिष्ठ पंच श्री नारायणजी मुकाती ने की साथ ही मंच पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री कैलाश जी मुकाती,धार निमाड़ परगना अध्यक्ष टीकम जी पवार,सिर्वी समाज तहसील संगठन कुक्षी अध्यक्ष विक्रमजी चोयल, वरिष्ठ रणछोड़जी सोलंकी,जिलाध्यक्ष महिला मंडल धार ज़िला श्रीमती मिश्रीदेवी चौधरी भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ माताजी मंदिर में दीप प्रज्वलित कर किया गया।पश्चात अथियो का केशरिया दुपट्टा ओड़ा कर नेमा जी सोलंकी,भग्गू दादा राठोर, देवेंद्रजी चोयल,पवनजी चौधरी,श्यामजी जिराती,दिलीप जी लछेटा, राजूजी मुकाती,प्रदीपजी चोयल,महेशजी सोलंकी,श्रीमती पारूजीजी ने किया।पश्चात स्वागत उद्बोधन मुकेश जी सोलनकीने दिया पश्चात संगठन गीत तहसील अध्यक्ष विक्रम जी चोयल ने लिया और सदन में उपस्थित समाजजनों ने दोहराया।कार्यक्रम का संचालन मुकेश गेहलोत ने किया आभार अजयजी मुलेवा ने माना।इस अवसर पर डेहरी,बाकी,बाग,टांडा के समाजजनों के अलावा संगठन से प्रदेश युवा संगठन से मोहनजी बर्फा,तहसील कुक्षी महामंत्री हीरालाल जी हम्मड,जितेंद्रजी शिंदे,सीतारामजी नवादपुरा, जगदीशजी चोयल बालीपुर, लक्ष्मणजी काग बालीपुर, राजूजी बालीपुर, आदेशजी परमार इंदौर,उपस्थित थे। बाकी से अशोकजी चौधरी,बाग से रणछोड़जी पटेल,टांडा से श्री मुकाती व महासभा प्रदेश पदाधिकारी श्री जगदीशजी चोयल का भी केशरिया दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।।अंत में सभी के लिए कार्यक्रम आयोजक क्षत्रिय सिर्वी समाज डेहरी द्वारा सल्फाहर चाय वितरण किया गया।।