आज दिनांक 25 अगस्त 2019,रविवार को ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में अखिल भारतीय सीरवी महासभा ज़िला बड़वानी के द्वारा बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य विषय- भादवी बीज किसी प्रकार मनाए और क्या-क्या करे भादवी बीज के दिन। सर्वप्रथम गोविंद जी भायल सर ने विस्तार से बताया कि जिस भी गांव में भादवी बीज मानते है, वहाँ पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व सील्ड दे और साथ ही साथ पंचों का भी सम्मान करें । प्रमाण पत्र ज़िला संगठन बड़वानी के द्वारा दिया जाएगा । बड़वानी जिला अध्यक्ष दिनेश जी चौधरी ने सब से पहले आई माता के वेल के ग्यारह नियम को हिंदी में बताए और कहा कि ये आई माता के वेल के नियम आप को भादवी बीज के दिन सभी के साथ बोलना है, और आगे भामाशाह का कार्यक्रम और जिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन बहुत जल्दी होगा । उसकी प्लानिंग भादवी बीज के बाद बैठक ले कर किया जाएगा ।ज़िला खेल प्रकोष्ठ के सचिव मोहन जी काग के बताया कि साली में पिछले एक साल से भादवी बीज के दिन बच्चो व बुजुर्ग मातृशक्ति को तरह तरह के खेल का आयोजन करते है, जिससे मातृशक्ति को भी काफी अच्छा लगता है, व मातृशक्ति बहुत ही उत्सव के साथ खेल में भाग लेती है । बैठक में जिला संगठन के पदाधिकारियों और ज़िला युवा व नगर ईकाई के पदाधिकारियों उपस्थित थे । सभी ने अपने विचार रखे । 1 सितम्बर 2019 ,रविवार को बहुत ही धूम धाम से भादवी बीज उत्साह मनाया जाएगा ।बैठक में उपस्थित ज़िला कोषाध्यक्ष प्रवीण जी भायल ,राजपुर तहसील अध्यक्ष रामलाल जी पटेल, सीरवी साख के प्रबंधक किशोर जी भायल ,ज़िला खेल प्रकोष्ठ सचिव मोहन जी काग, ज़िला युवा उपाध्यक्ष पवन जी काग, सीरवी सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम के सह संपादक अशोक राठौर व सभी गांव से आये समाज बंधुओं का ज़िला पदाधिकारी दुदालाल जी चौहान ने बैठक में पधारे सभी समाज जन का आभार व्यक्त किया।