बेंगलुरु। भगवान् कृष्ण का प्राकत्योंत्स्व जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को पारंपारिक हर्षोउल्लास के माहौल में धूमधाम से मनाया गया। मध्यरात्रि को घडी की सुइयां मिलते ही कृष्ण भक्तों एवं मंदिरों में नंद के आनंद भयो…. जै कन्हैयालाल की से गूंज उठे। आईमाता मंदिर एचएसआर लेआउट में सीरवी समाज ट्रस्ट की और से जन्माष्टमी पर्व ढोल थाली एवं शंखध्वनि के बीच कान्हा का जमोत्सव मनाया गया। आकर्षक रौशनी व् फूलों से सजे नव प्रतिष्ठत मंदिर में सजी कृष की मनमोहक झांकी के दर्शनों के प्रति महिलाओं, युवाओं, बच्चों, व् बुजुर्गों में उत्साह रहा। जन्माष्टमी का व्रत रखे भक्तों ने कृष प्राकट्योत्सव के बाद पंजीरी सेवन कर पारणा किया। समाज के लोगों ने कृष की भक्ति में कई भजन प्रस्तुत किये। भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष फाऊलाल परिहारिया, सचिव लक्ष्मण राम आगलेचा, उपाध्यक्ष मांगीलाल चोयल, कोषाध्यक्ष ताराराम चोयल, सह कोषाध्यक्ष भुण्डाराम हाम्बड़, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मोहनलाल राठौड़, सचिव केनाराम मुलेवा सेहत सांस्कृतिक समिति महिला मंडल एवं गैर मंडल के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।